खाटू श्याम दर्शन करने गईं Supertech Ev1 की महिला समेत 6 लोगों का सड़क हादसे में निधन

Spread the love

Greater Noida West की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से दर्दनाक़ ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रही दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गयी। हादसे में 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हरियाणा में हुए इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में एक महिला पूनम जैन समेत 4 महिलाओं की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद अजनारा ग्रीन सोसाइटी में रहने वाली शिखा, सुपरटेक इको विलेज एक में रहने वाली पूनम जैन और उसकी अन्य सहेली रजनी, रोशनी ड्राइवर विजय के साथ इनोवा कार से राजस्थान के खाटू श्याम गए हुए थे। जहां से दर्शन करने के बाद सभी लोग रविवार की रात वापस गाजियाबाद जा रहे थे। लौटते समय हरियाणा के गांव मसानी के पास उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई। गाड़ी का ड्राइवर टायर बदल रहा था और कार में सवार महिलाएं बाहर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी दौरान रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रही एक SUV कार ने इनोवा कार और पास में खड़ी महिलाओं को टक्कर मार दी। हरियाणा के रेवाड़ी में हुए इस हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसयूवी (SUV) कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी मिलन, सोनू, अजय, सुनील व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पूनम जैन के पति का किया जा रहा है इंतज़ार
पूनम जैन सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी में B11 टावर में रहती थी। उनके पति ओमान में नौकरी करते है।पूनम के शव का रेवाड़ी में पोस्टमार्टम हुआ है।  महिला की मौत की खबर पति को दे दी गयी है। पति के भारत लौटने का इंतज़ार किया जा रहा है।

कल क्लब दो में सुबह 10 बजे होगी शोक सभा
निवासियों की तरफ से कल सुबह सोसाइटी के क्लब दो में शोक सभा रखी गयी है। मृतक महिला के सास और ससुर भी सोसाइटी के दूसरे टावर में रहते हैं। (फेडरल भारत से साभार)