senior journalist umesh Upadhyay passes away

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार Umesh Upadhyay..ऐसे तय किया रिपोर्टर से रिलायंस तक का सफ़र

Spread the love

Umesh Upadhyay Passes Away: भारतीय मीडिया जगत से एक दुखद ख़बर…वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय (umesh upadhyay) के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक उमेश उपाध्याय के घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान वो काम का जायजा लेने गए और वहीं फिसल गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

उमेश उपाध्याय का जन्म मथुरा में 1959 में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी और बहुत ही कम समय में उन्होंने इस क्षेत्र में अपना नाम बना लिया। उनका करियर भारतीय टेलीविजन के शुरुआती दौर में शुरू हुआ था।

एक अनुभवी पत्रकार व कम्युनिकेटर उमेश उपाध्याय को प्रिंट, रेडियो, टीवी और डिजिटल मीडिया में करीब चार दशकों का अनुभव था। उन्होंने एक ग्राउंड रिपोर्टर से एक अनुभवी संपादक तक का सफर तय किया था। इस दौरान उन्होंने ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’, ‘ऑल इंडिया रेडियो’, ‘डीडी न्यूज’, ‘नेटवर्क18’ और ‘जी न्यूज’ सहित कई अन्य न्यूज नेटवर्क के साथ काम किया। उमेश उपाध्याय जेएनयू, डीयू और FTII जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र रह चुके थे। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा और पत्रकारिता के प्रति गहरा जुड़ाव बनाए रखा।  

कुछ समय पहले ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण किताब ‘वेस्टर्न मीडिया नरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी टू मोदी’ लिखी थी, जो भारतीय मीडिया और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर उनकी गहरी समझ का प्रमाण है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से उमेश उपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि