School in Delhi-NCR

School in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR के सबसे महंगे और कम बजट वाले स्कूलों की लिस्ट देखिए

Spread the love

दिल्ली-NCR में बहुत से अच्छे स्कूल मौजूद हैं, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी महंगी फीस सबको हैरान कर देती है।

School in Delhi-NCR: हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा एक बेहतरीन स्कूल (Best School) में पढ़े और आगे चलकर खूब कामयाब इंसान बनें। हर माता-पिता (Parents) को अपने बच्चे के भविष्य की चिंता लगी रहती है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बहुत से अच्छे स्कूल मौजूद हैं, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी महंगी फीस सबको हैरान कर देती है। दिल्ली के ये टॉप स्कूल उन संपन्न परिवारों की पसंद हैं जो अपने बच्चों की शिक्षा (Education) के लिए सबसे ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं। ये तो रही महंगे स्कूलों की बात..आईए आपको बताते हैं वो स्कूल जो बजट में होने के साथ यहां की पढ़ाई भी टॉप क्लास की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Kota Institute Fee: कोटा से मेडिकल-इंजीनियरिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

Pic Social Media

School in Delhi-NCR: आपको बता दें कि यह स्कूल (School ) बहुत महंगे तो हैं लेकिन इनमें मिलने वाली सुविधाएं भी बेहतरीन है। इन स्कूलों में पढ़कर अवश्य भी आपका बच्चा अपने करियर में कुछ बेहतर कर पायेगा। इसमें बेहतरीन पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स, सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग जैसे क्षेत्रों का ज्ञान भी प्रदान किया जाता है ताकी आपके बच्चे का चहुंमुखी विकास हो सके।

दिल्ली-एनसीआर के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट देखिए

  • एपीजे स्कूल, शेख सराय, दिल्ली
  • पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम
  • संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
  • द हेरिटेज स्कूल, रोहिणी, दिल्ली
  • द जर्मन स्कूल, आरके पुरम, दिल्ली
  • जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली
  • फ्रेंच स्कूल ऑफ दिल्ली
  • डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत, दिल्ली
  • अमेरिकन एम्बेसी स्कूल, चाणक्यपुरी, दिल्ली
  • द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल
  • द ब्रिटिश स्कूल, नई दिल्ली

ये भी पढ़ेः NEET UG Exam 2024: कम समय में नीट की तैयारी के लिए खास टिप्स

Pic Social Media

दिल्ली-एनसीआर के कम बजट वाले स्कूलों की लिस्ट देखिए

जेपी पब्लिक स्कूल

School in Delhi-NCR: जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा सेक्टर 128 में स्थित है। इस स्कूल की फीस की बात करें तो uniapply के अनुसार यहां पर 4000 रुपये मासिक फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के भीतर, एक सुंदर और सौंदर्य पूर्ण रूप से डिजाइन किए गए वातावरण के रूप में बुनियादी ढांचा विशिष्ट और विशाल है।

मंथन स्कूल

School in Delhi-NCR: मंथन स्कूल, सेक्टर 78 नोएडा में है। यहां पर मासिक फीस 9500 रुपये से शुरू है। मंथन स्कूल भारतीय सोच के साथ अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर आधारित है। यह नोएडा के टॉप स्कूलों में से एक है जो उच्चतम स्तर की शिक्षा प्रदान करने में बेहतरीन हैं।

श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर

School in Delhi-NCR: श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर (SSRVM) सेक्टर 48 नोएडा में स्थित है। यहां पर 4200 रुपये प्रति माह से फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर है और उनका मानना ​​है कि केवल जानकारी ही शिक्षा नहीं है। यह चीजों को बेहतर ढंग से समझने की हमारी क्षमता है। शिक्षा का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ शिक्षा के अंतर्निहित सद्गुणों का पोषण कर सके, सच्ची बुद्धि प्रदान कर सके।

मॉर्डन स्कूल

School in Delhi-NCR: मॉर्डन स्कूल, सेक्टर 11 नोएडा में स्थित है। यहां पर 4000 रुपये से मासिक फीस की शुरुआत होती है। अगर आप अपने बच्चे के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल सर्च कर रहे हैं तो यह सबसे नोएडा के बेहतरीन स्कूल में से एक है।

रॉकवुड स्कूल

School in Delhi-NCR: रॉकवुड स्कूल, सेक्टर 33 नोएडा में स्थित है। वहीं एक्सीस्कूलिंग के अनुसार, इस स्कूल की मासिक फीस 5268 रुपये है। इस स्कूल का मिशन है कि छात्रों की अनंत क्षमता का आकलन करके उनका विकास करें और उन्हें आत्मविश्वास और उत्साह पूर्वक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करें।

मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल

School in Delhi-NCR: यह स्कूल सेक्टर 19 नोएडा में स्थित है। इसकी मासिक फीस साढ़े तीन हजार से साढ़े चार हजार रुपये फीस है। वहीं यह स्कूल बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान कराता है।

यादु पब्लिक स्कूल

School in Delhi-NCR: यादु पब्लिक स्कूल नोएडा के 73 सेक्टर में मौजूद है। इस स्कूल की मासिक फीस 3970 रुपये से शुरू होती है। वहीं स्कूल का लक्ष्य हरियाली और ऐतिहासिक स्थानों से घिरे आदर्श वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उच्च आदर्शों और मानवता के साथ अगली पीढ़ी को लीडर के रूप में निर्माण करना है।

राघव ग्लोबल स्कूल

School in Delhi-NCR: राघव ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 122 नोएडा में स्थित है। यहां की मासिक फीस 2333 रुपये से शुरु होती है।