संत प्रसाद का इस्तीफा, सदमे में साथी पत्रकार

Spread the love

कुमार जलज की कलम से…

संत प्रसाद राय(Sant Prasad Rai) का इस्तीफा, टीवी9 भारतवर्ष(Tv9 Bharatvarsh) के पत्रकारों के गले नहीं उतर रहा है। खासकर उनके साथ काम करने वाले पत्रकार चाहे वो आउटपुट हो, इनपुट हो या फिर टेक्निकल..हर किसी को संत प्रसाद के इस्तीफे से गहरा सदमा लगा है।

जाहिर है जिस चैनल को उन्होंने बच्चे की तरह पाल-पोसकर खड़ा किया, चैनल को कई हफ्तों तक नंबर1 पर बनाए रखा, अपना कम, अपने साथ जुड़े साथी पत्रकारों का ख्याल ज्यादा रखा। बहुत कम ऐसे बिरले मैनेंजिग एडिटर होते हैं जो हर टीम का ख्याल रखते हैं। ऐसे में संत प्रसाद का जाना वाकई उनके लिए बड़ा झटका है।

संत प्रसाद राय के इस्तीफे से चैनल की टेक्निकल टीम भी बेहद दुखी है। नाम ना छापने पर एक पत्रकार ने बताया कि आज तक किसी भी चैनल में टेक्निकल टीम की सैलरी 25%  नहीं बढ़ाई गई थी। लेकिन संत जी ने वो कर दिखाया। टेक्निकल टीम हमेशा से ही अलग-अलग थलग मानी जाती है। भले ही उसके बिना चैनल अधूरा है। यही वजह है कि इंक्रीमेंट के मामले में टेक्निकल पर ध्यान कम दिया जाता है। हमेशा साथी पत्रकारों की परेशानी समझने वाले, उनके सुख-दुख में हिस्सेदार बनने वाले संत प्रसाद राय का जाना उनकी टीम के लिए वाकई एक सदमे जैसा है।

लेखक वरिष्ठ टीवी पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *