नोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर ने बाहर से बुलाए गुंडे!

Spread the love

बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन से..जहां समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी बनाने वाले बिल्डर की दादागीरी सामने आई है। खबरों के मुताबिक बिल्डर ने पावर बैकअप चार्ज बढ़ाने के लिए सोसायटी के निवासियों की मीटिंग बुलाई। लेकिन बढ़ी दरें देने से लोगों ने साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।

ये भी पढ़ेंसुपरटेक की तरह इस सोसायटी के लोगों का फूटा गुस्सा

आरोप है कि मामला बढ़ता देख बिल्डर के बाउंसरों ने सोसायटी के निवासियों पर लोहे का रॉड से हमला कर दिया। मारपीट शुरू हो गई। सोसायटी के निवासियों के मुताबिक बिल्डर ने बाहर से भी गुंडे बुला लिए। मारपीट में सोसायटी के कुछ लोग घायल हो गए। आनन फानन में पुलिस को जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ेंएक सिगरेट से सोसायटी का फ्लैट स्वाहा

बिसरख पुलिस ने निवासियों पर हमला करने के मामले में  समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के बिल्डर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बिल्डर ने मनमाने तरीके से मेंटेनेंस की कीमत और डीजी के रेट 30 रुपये प्रति केवी कर दिया, जिसका सोसायटी के लोगों ने विरोध किया। खराब मेंटेनेंस से परेशान होकर लोगों ने कई बार स्टेट मैनेजर से शिकायत भी की, लेकिन बिल्डर की मनमानी कम होने की जगह बढ़ती ही चली गई।

READ: Samridhi Grand Avenue, Flat buyer protest, Latest breaking news, Latest greater Noida west news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *