नोएडा एक्सटेंशन की बिसरख पुलिस को सलाम..लौटाया अरिहंत आर्डेन की रेजिडेंट का सामान

Spread the love

कहते हैं अगर आपके इलाके की पुलिस चुस्त-दुरुस्त हो तो आधी समस्याएं यूं ही खत्म हो जाती है। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी अरिहंत आर्डेन से सामने आ रही है जहां एक कैब ड्राइवर को महिला के साथ धोखाधड़ी महंगी पड़ गई। और बिसरख पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला ?

घटना 4 मई की है। अरिहंत आर्डेन में रहने वाली महिला दिल्ली खरीदारी के लिए गई थीं। घर वापसी के लिए उन्होंने कैब बुक किया। गाड़ी के अंदर सामान डाला और सोसायटी पहुंच गईं। लेकिन गाड़ी से सामान उतारते वक्त कैब ड्राइवर ने चालाकी से 2 पैकेट गाड़ी के अंदर ही छिपा लिए। जिसका मूल्य करीब 5000 रुपया बताया जा रहा है। जब महिला अपने फ्लैट पर पहुंचीं तो उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है..और दो पैकेट गायब हैं। तब उन्होंने कैब ड्राइवर को फोन लगाया तो कैब ड्राइवर ने ना सिर्फ सामान देने से इंकार किया बल्कि महिला से बदतमीजी भी की। जिसके बाद महिला ने बिसरख पुलिस को फोन किया। बिसरख चौकी इंचार्ज भरत सिंह ने फौरन एक्शन लेते हुए टीम कैब ड्राइवर की तलाश में टीम लगा दी और एक घंटे के अंदर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। और चोरी के दोनों पैकेट वापिस करवा दिए।

(तस्वीर में बिसरख पुलिस के साथ अरिहंत आर्डेन के रेजिडेंट्स-पिता और पुत्र..इन्हीं का सामान गायब हुआ था)

बिसरख पुलिस के इस एक्शन की तारीफ सोसायटी के सभी निवासी कर रहे हैं।

Read: Arihant arden-Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news