गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा..दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आयी

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, khabrimedia.com

बड़ी खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आ रही है.. जहां एक टेन्ट की दुकान में दुकान में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 5 ने छत से कूदकर अपनी जान बचा ली..

क्या है मामला?

Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर के लोनी बॉर्डर की लाल बाग कालोनी थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान के नीचे टेंट की शॉप में सुबह करीबन साढ़े 6 बजे जबरदस्त आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के उपर बने मकान को कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत भी हो गई है। इस मकान में मौजूद 5 लोगों ने छत से कूदकर जान को बचाया।

ये भी बताया जा रहा है कि लाल बाग कालोनी में टेंट के कारोबारी सतीश के घर में सुबह साढ़े 6 बजे आग लगी थी। घटना से पहले सतीश की पत्नी मंदिर गई थी। सतीश अपनी मां और बहन के साथ पहली मंजिल पर सोए हुए थे।

मकान में धुआं फैलने के बाद वे नींद से जागे और शोर मचाते हुए घर की छत पर भागो। वहां से वे पड़ोसी के मकान से उतरकर नीचे आ गए। इसके बाद पड़ोसियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

दीवार तोड़कर 8 लोगों को सीढ़ी से उतारा गया
जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, इसके बाद आग में काबू पाने की नाकाम कोशिशें की गई। इस दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर 8 लोग तक़रीबन फंसे हुए थे। घर के पीछे की दीवार तोड़ने के बाद सीढ़ी का इस्तेमाल करके रेस्क्यू किया गया।

इस दौरान पहली और दूसरी मंजिल पर फसीं दो महिलाओं को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन दोनो ही आग में झुलस गए और धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। महिलाओं की पहचान 32 वर्ष की ममता और 64 साल की भारती देवी के रूप में हुई है।

दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने से झुलस गई। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल लेकर के जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।

ट्रोनिका सिटी फायर स्टेशन दमकल की चार और साहिबाबाद फायर स्टेशन से 4 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस मामले पर पुलिस का ये कहना है कि मामले की जांच अभी भी की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कारवाई की जाएगी।