Rising Rajasthan: After the successful tour of South Korea-Japan, now Rajasthan government will do this work!

Rising Rajasthan: साउथ कोरिया-जापान के सफल दौरे के बाद अब राजस्थान सरकार करेगी ये काम! 

Spread the love

Rising Rajasthan: साउथ कोरिया-जापान (South Korea-Japan) के सफल दौरे के बाद अब ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) को लेकर राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल (HighLevel Delegation) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) और कतर (Qatar) का दौरा करेगा। उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर (Qatar) का दौरा 17 से 19 सितंबर (September) के बीच करेगा। 

यहां पर प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के कई गणमान्य व्यक्तियों और व्यापार जगत के अधिकारियों से मुलाकात करेगा और उन्हें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करेगा। राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल खाड़ी देशों के निवेशकों को इस साल दिसंबर में राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM Bhajanlal का जापान-कोरिया का दौरा रहा सफल, जानिए क्या कहा? 

राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दुबई और दोहा (Dubai and Doha) में दो अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स रोड शो (International Investors Roadshow) में भाग लिया जाएगा। इस दौरे पर भजनलाल सरकार के मंत्री कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाला यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर (Qatar) सरकार के गणमान्य व्यक्तियों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई कंपनियों, इन्वेस्टमेंट फंड और इंडस्ट्री चैम्बर्स के अधिकारियों से मिलेगा। 

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: साउथ कोरिया जैसा राजस्थान में खुलेगा AI School! CM Bhajanlal का संकेत

इनमें अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी, लुलु इंटरनेशनल, डीपी वल्र्ड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी), अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल, मुबाडला इन्वेस्टमेंट, अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जैसी कई कंपनियां और संस्थाएं शामिल हैं।