ऐसे शुरू हुआ था सुपरटेक-1 का ‘जन आंदोलन’..सड़क पर उमड़ा था सैलाब

Spread the love

रजिस्ट्री नहीं, पजेशन नहीं, सुरक्षा से खिलवाड़, बिजली-पानी की दिक्कत, बुनियादी सुविधाओं की कमी..इन्हीं समस्याओं की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरेटक इको विलेज-1 के सैंकड़ों निवासियों ने 3 जुलाई 2022 को मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ एक साथ हल्ला बोल दिया था।

इकोविलेज-1 सोसायटी से शुरू हुआ प्रदर्शन..पास के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जाकर आंदोलन में बदल गया। लोगों का साथ मिला तो आंदोलनकारियों को बल मिला। कुछ देर के लिए ट्रैफिक की रफ्तार रोक दी गई।

इसमें कोई शक नहीं कि जब से लोगों ने सुपरटेक की तीनों सोसायटी इकोविलेज-1-2-3 में घर बुक करवाया है..लोगों को कुछ ना कुछ परेशानी झेलनी पड़ रही है। कईयों को बुकिंग से लेकर 12 साल बाद भी अभी तक पजेशन भी नहीं मिला है। EMI और घर के किराए ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। रजिस्ट्री का कुछ अता-पता नहीं है। प्रोजेक्ट दिवालिया घोषित हो चुका है। सोसायटी के अंदर ओपन शॉफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम सवालों के घेरे में है।

ओपन वायर, एसटीपी लिफ्ट और कई मुद्दों को लेकर कई बार सुपरटेक और पार्टी को आगाह किया गया,बावजूद इसके मैनेजमेंट ने इसे दरकिनार कर रखा है। धीरे-धीरे जब पारा सिर के पार चला गया तो तो सोसायटी के निवासियों ने सुपरटेक मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे और हनुमान मंदिर पर चक्का जाम कर दिया।

अभी पिछले दो हफ्ते से सुपरटेक-1 के गेट नंबर पर 1 पर आंदोलनकारी फिर से अपनी मांगों को लेकर डटे हैं। और प्रशासन के साथ योगी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News