रील बनाने वाले सावधान, यहां धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

Spread the love

Delhi News: सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने के लिए लोग कई तरीके अपनाते रहते हैं। कभी कभी इन तरीकों से उन्हें कामयाबी मिल जाती है तो कभी लेने के देने पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कोई बीच सड़क ट्रैफिक रोककर डांस करता है, कोई मेट्रो में गाना और डांस करता है तो कोई कार या बाइक (Bike) पर जानलेवा स्टंट करते हैं। इन स्टंट के कारण से यह लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन मोड में आ गई है। हाल ही में पुलिस ने ताबड़तोड़ 28 बाइक का पकड़ा और उनका चालान कर दिया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः नोएडा से Delhi जाने वाले सावधान..यहाँ कट रहा है 10 हज़ार का चालान!

Pic Social media

दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर बिना हेलमेट के खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में 28 बाइक चालकों के एक ग्रुप को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना तड़के सुबह के समय हुई जब पार्लियामेंट स्ट्रीट और कर्तव्य पथ के कर्मचारियों ने नई दिल्ली क्षेत्र में खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे बाइकर्स को देखा। पुलिस ने इनका चालान करके गाड़ियों को सीज कर दिया।

डिप्टी कमिश्नर (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि सुबह के 3.30 बजे थे, पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने बाइकर्स के एक ग्रुप को बहुत तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा। उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग कर रहे दूसरे पुलिसकर्मियों को सावधान किया और 28 टू व्हीलर्स को उनके राइडर्स सहित गिरफ्तार कर लिया गया।’ पुलिस ने सड़क पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाले इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

महंगा पड़ गया स्टंट करना

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैस को तड़के 3.30 बजे नई दिल्ली और कर्तव्य पथ के आसपास 28 बाइकर्स तेजी से बाइक चलाते हुए स्टंट करते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, बैरिकेड लगाकर इन सभी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद पहले इनकी बाइक को जब्त किया फिर चालान किए। पुलिस को शक है की ये सभी रील बनाने के चक्कर में अपने साथ राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।