ग़ाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल से चौंकाने वाली खबर पढ़ लीजिए

Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल ग्रुप (Yashoda Hospital Group) की अरबों रुपए की संपत्ति पर कब्जे करने के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है। यशोदा हॉस्पिटल के मालिक की ओर से साहिबाबाद (Sahibabad) थाने में शिकायत देते हुए छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर (FIR) दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एफआईआर में राजकुमार अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, बृहमानंद शर्मा, हनुमत प्रसाद, विनय शर्मा और रविंद्र सिंह (Ravindra Singh) के खिलाफ नामजद किया है। इन सभी ने अर्थला स्थित प्रॉपर्टी के फर्जी मुख्तारनामा बनाकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा की इस हाई-राइज सोसाइटी में फ़्लैट ख़रीदने से पहले 1000 बार सोचें!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

इस नाम दर्ज है जमीन

यशोदा अस्पताल के मालिक डॉ. पीएन अरोड़ा (Dr. PN Arora) और डॉ. दिनेश अरोड़ा ने कहा कि हमारी एक कंपनी क्राउन अपार्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से भी है। कंपनी ने काफी पहले अर्थला के पास 23 खसरों की 32177.52 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदी थी। इसमें से तीन खसरों की 1071 वर्गमीटर जमीन अर्थला मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को 6 करोड़ 96 लाख 15 हजार रुपए में साल 2016 में बेची गई थी। बाकी 18 खसरों की जमीन पर अभी हम दोनों ही काबिज हैं। डॉ. पीएन अरोड़ा ने शिकायत में कहा है कि ये जमीन मेट्रो स्टेशन के पास है और मेरठ मार्ग पर है। इसलिए इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर हमेशा बनीं रहती है।

फर्जी अग्रवाल ने किया परेशान

डॉ. पीएन अरोड़ा (Dr. PN Arora) ने यह भी आरोप लगाया है कि नोएडा सेक्टर- 15ए निवासी राजकुमार अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति की जमीन भी इसी जमीन से लगी हुई है। वह बार-बार कब्जे करने की कोशिश कर रहा है। आरोप है कि जमीन का असली मालिक राजकुमार अग्रवाल कोई दूसरा है। वो खुद फर्जी राजकुमार अग्रवाल से परेशान है। डॉ. पीएन अरोड़ा ने एफआईआर में इस जमीन को लेकर उन्हें धमकी मिलने की भी बात बताई है।

पुलिस ने यह दिया बयान

डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि मिली तहरीर के आधार पर आईपीसी सेक्शन- 419, 420, 467, 468, 471 और 506 में केस दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद चौहान को सौंपी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।