RBI गवर्नर ने माना..देश के इन 3 बैंकों में आपका पैसा सुरक्षित

Spread the love

RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने देश के बैंको लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि देश में बैंकिंग सेक्टर काफी लंबा है, जिसमें सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक (Private Bank), स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ओपरेटिव बैंक (Co-operative Bank), ग्रामीण बैंक और पेमेंट्स बैंक जैसे कई तरह के बैंक आते हैं। ये सभी सही तरीके से काम करें और लोगों का पैसा इन बैंकों में सुरक्षित रहे बैंके साथ इसकी जिम्मेदारी रिजर्व बैंक की भी है।
ये भी पढ़ेंः Home Loan लेते समय केवल करें ये काम, घर से नहीं देना पड़ेगा ब्याज

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः भारत में बुलेट ट्रेन का काउंटडाउन..पहला टर्मिनल बनकर तैयार
इसी को लेकर जब भी किसी बैंक के फेल होने की नौबत आती है तो आरबीआई समय रहते कड़ी कार्रवाई करता है। जैसे Yes Bank या अन्य सरकारी बैंकों के बढ़ते NPA के मामले में किया गया। RBI ने अब देश के 3 ऐसे बैंकों की लिस्ट जारी की है, जो सफल नहीं हो पा रहे हैं। रिजर्व बैंक का कहना है कि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक (D-SIB) है। इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर के दो बैंक ICICI Bank और HDFC Bank भी शामिल हैं। डी-एसआईबी ऐसे बैंकों को कहा जाता है, जो इतने बड़े होते हैं कि विफल नहीं हो सकते यानी इन्हें Too Big To Fail Banks के तौर पर माना जाता है।

जानिए ऐसे बैंको की खासियत

‘टू बिग टू फेल’ (Too Big To Fail) बैंक के कॉन्सेप्ट के तहत यह उम्मीद की जाती है कि जब ऐसे बैंकों पर कोई संकट आएगा, तो सरकार इनका साथ देगी और इन्हें डूबने से बचाएगी। इसलिए फंडिंग मार्केट में इन बैंकों को कुछ एक्स्ट्रा सुविधा मिलती है और ग्राहकों का भरोसा भी इन बैंकों पर बढ़ता है।

पहले शामिल नहीं था HDFC Bank

आरबीआई (RBI) के द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 2021 की डी-एसआईबी सूची के पैरामीटर्स के आधार पर इस लिस्ट में बने हुए हैं। आरबीआई ने 2015 में एसबीआई को और 2016 में आईसीआईसीआई बैंक कोडी-एसआईबी घोषित किया था।
एचडीएफसी बैंक को 31 मार्च 2017 तक जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक इस श्रेणी में शामिल किया गया था। मौजूदा सूची को रिजर्व बैंक ने बैंकों से 31 मार्च 2022 तक मिले आंकड़ों के आधार पर हाल में अपडेट किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने डी-एसआईबी निर्धारित करने के लिए रूपरेखा जुलाई 2014 में जारी की थी। इस रूपरेखा के तहत आरबीआई को डी-एसआईबी घोषित बैंकों के नामों का खुलासा करना होता है।

READ: RBI, SBI ,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi