Attari-Wagah

Attari-Wagah बॉर्डर पर रक्षा बंधन..महिलाओं ने BSF जवानों को बांधी राखी

Spread the love

Attari-Wagah बॉर्डर पर रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Attari-Wagah Border: पंजाब के अमृतसर में अटारी वाघा बॉर्डर पर रक्षा बंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवानों को महिलाओं ने राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया। बता दें कि राखी (Rakhi) का त्योहार हर भाई बहन के लिए खास होता है, लेकिन अपनी फैमिली से दूर देश की सुरक्षा कर रहे जवानों के लिए यह त्योहार खाली ना जाए इसीलिए कई बहनें वाघा बॉर्डर पर राखी बांधने पहुंची हैं। यह सिलसिला 1968 से चल रहा है जो अब तक जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab News: Haryana चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे CM Bhagwant Maan

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भाई भी हैं जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हमारे देश के जवान जो अपने परिवार से दूर हैं, उनके लिए यह त्योहार खाली न जाए इसलिए कई बहनों ने भारत-पाकिस्तान सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधी है।

Pic Social Media

वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर कमलजीत को अध्यक्षता में रिहैबिलिटेशन एंड सेटेलमेंट ऑर्गेनाइजेशन (रासो) के सदस्य पहुंचे। जिन्होंने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाई। वर्ष 1968 जवानों को अटारी सीमा पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ था। अमृतसर के बीबीके डीएवी कालेज में बतौर प्रोफेसर रहीं और पंजाब की पूर्व सेहत मंत्री लक्ष्मीकांता चावला का यह प्रयास आज देश की कई सीमाओं तक पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ेः Chandigarh: CM Maan ने किया हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान..दी 1-1 करोड़ की इनामी राशि

Pic Social Media

बता दें कि हर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर कई महिलाओं वाघा बॉर्डर सहित पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान की सीमा पर तैनात हमारे जवानों को खास तौर पर राखी बांधने पहुंचती हैं। यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को भी रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं ने अमृतसर के अटारी-वाघा सीमा पर सेना के जवानों को राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई।