raksha-bandhan-1

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इस बार 700 साल बाद अद्भुत संयोग

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

रक्षाबंधन ऐसे तो हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। लेकिन इस बार लोगों को थोड़ा कन्फ्यूजन है कि ये त्योहार किस दिन मनाया जाएगा, इसके पीछे की मुख्य वजह है कि पूर्णिमा तिथि के दो दिन व भद्रा का साया है। ऐसे में देश के कई ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 30 की रात और 31 अगस्त की सुबह रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाएगा।

क्या है राखी बांधने का शुभ समय
यदि हिंदू पंचांग के अनुसार मानें तो, 30 अगस्त की सुबह 10बजकर 5 मिनट से लेकर, रात के 08 बजे 58 मिनट पर खत्म होगी। भद्रा के समय राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है। अधिकतर पंडितों की राय अलग अलग होने की वजह से अगले दिन सुबह 07 बजे 37 मिनट तक मनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किसी से भी ये 5 वस्तुएं ना लें..ना ही दें

राखी बांधने का नियम
जब भी भाई को राखी बांधे तो याद रखें कि थाली में राखी, दीया, रोली, कुमकुम, मिठाई और अक्षत रखें। राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगा लें और हांथ में राखी बांधे।

रक्षाबंधन के दिन कब खत्म होगी भद्रा
रक्षाबंधन भद्रा अंत समय – 09:01 पी एम
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – 05:30 पी एम से 06:31 पी एम
रक्षाबंधन भद्रा मुख – 06:31 पी एम से 08:11 पी एम
भद्रा के खत्म होने पर ही प्रदोष के पश्चात मुहूर्त उपलप्ध है।