Rajasthan: CM Bhajanlal said in the mass apology program - We are rapidly moving towards developed Rajasthan...

Rajasthan: सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में बोले CM Bhajanlal- हम तेजी से बढ़ रहें विकसित राजस्थान की ओर…

Spread the love

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) के सरकारी निवास पर आयोजित जैन धर्म (Jain Dharma) के सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन तीर्थंकरों ने दुनिया को सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के सिद्धांतों के माध्यम से मार्ग दिखाया। जिससे हमारी संस्कृति और विचार वर्तमान समय में भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक हैं। साधु-मुनियों की वाणी ईश्वरीय रूप होती है, जिनके आशीर्वाद से भारत दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए है। 21वीं सदी में विकसित भारत के रूप में दुनिया की महाशक्ति बनेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि हमारी सरकार ने 9 महीने के अल्प समय में ही प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में हम विकसित राजस्थान की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि जैन धर्म के आस्था स्थलों के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रणकपुर जैन मंदिर के सौन्दर्यीकरण और सुविधाएं विकसित करने का और नसियां जी विराटनगर में श्रद्धालुओं की सुविधा और विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार! जानिए कौन बन सकता है मंत्री

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने व्यवसायियों से राइजिंग राजस्थान समिट में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। भगवान महावीर का संदेश यही एकता की बात बताता है। तांबर और दिगंबर एक साथ क्षमावाणी पर्व मनाते हैं।