Rajasthan: Bhajanlal's government can take this big decision on transfers of government employees!

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर भजनलाल की सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला!

Spread the love

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल की सरकार ‘सरकारी कर्मचारियों’ (Government Employees) के तबादलों पर बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल, लंबे समय से इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के तबादले (Transfer) पर लगी रोक पर भजनलाल की सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इसी सिलसिले में 25 सितंबर (25 September) को भजनलाल (Bhajanlal) की कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई रोक पर अहम फैसला किया जा सकता है।

बता दें कि भजनलाल की कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने सहित कई मुद्दों पर अहम फैसला हो सकते है। पहले यह बैठक 18 सितंबर (18 September) को होनी थी। लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के जयपुर (Jaipur) दौरे के चलते बैठक स्थगित हो गई थी। अब 25 सितंबर (25 September) को कैबिनेट मीटिंग होगी। ऐसे में कर्मचारियों में एक बार फिर तबादलों पर से रोक हटने की उम्मीद जगी है। हालांकि, बिना बैठक के भी सरकार तबादलों पर से रोक हटा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर IAS अफसरों से CM Bhajanlal ने क्यों मांगी सलाह?

हालांकि, राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद फरवरी महीने में 10 दिन के लिए तबादलों पर से रोक हटाया गया था। लेकिन उस वक्त शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादले नहीं करने का निर्णय किया था। सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग में पिछले महीने से तबादलों को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। अगली कैबिनेट बैठक, जो 25 सितंबर को है। उसमें तबादलों से रोक हटाने पर फैसाल हो सकता है।