कोहरे के आगे रेलवे का सरेंडर! दर्जनों ट्रेन 10 घंटे से ज्यादा लेट

Spread the love

Indian Railway: घने कोहरे की सबसे ज्यादा मार भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर पड़ रही है। पटना पहुंचने वाली दर्जन ट्रेनें (Trains) रेंग रही है। वहीं तेजस समेत 12 ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा की लेट रही है। जिससे यात्रियों (Passengers) को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः दिल्ली से अयोध्या के लिये फ़्लाइट शुरू..जानिए कितना है किराया?

Pic Social Media

आपको बता दें कि कोहरे की मार से तेजस (Tejas), संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। भारतीय रेल सेवाएं लेटलतीफ रही है। 5 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। पटना में लंबी दूरी की ट्रेनें (Trains) 5 से साढ़े 9 घंटे की देरी से पहुंची। सबसे अधिक परेशानी महानंदा एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई, बीते 3 दिनों से यह ट्रेन 10 से 12 घंटे देरी से चल रही थी, इसलिए इसे रद्द करना पड़ा।

कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने खराब मौसम के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल है। इससे दिल्ली, जम्मू, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, बिहार, गोवा, तेलंगाना, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है।

भारतीय रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन तय समय पर जाएगी। तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) सहित दर्जनभर ट्रेनें लेट से आई गई। कोहरे की वजह से नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। यह ट्रेन 9 घंटे 22 मिनट देरी से दोपहर 2 बजे के बाद पटना जंक्शन पहुंची। लेकिन दिल्ली के लिए यह ट्रेन तय समय 735 से 3.35 मिनट पर रवाना हुई। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना पहुंची।

इन दिनों घने कोहरे के कहर जारी

यह ट्रेन दिल्ली (Delhi) से 25 मिनट की देरी से खुली थी। नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन पर इन दिनों घने कोहरे के कहर जारी है। इसके कारण गया जंक्शन से होकर लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनें घंटों देर से चल रही है। वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे देर से चली। इसी तरह नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Howrah Rajdhani Express) 9 घंटे, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्स 8 घंटे देर से चली।

कोहरे के चलते लेट से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस
12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एस क्रांति
14207 पद्मावत एक्सप्रेस
12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12779 वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
12417 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो
12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी