Vastu Tips: हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा किसी भी मंगल कार्य के प्रारंभ होने से पहले की जाती है। जब बात हो मंगल कार्यों की तो बिना भगवान गणेश जी की पूजा के संभव नहीं है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश ( Bhagwan Ganesh) जी की पूजा करने से सुख ,समृद्धि और खुशहाली का वास होता है।
साथ ही वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार, घर के बाहर की और भगवान गणेश जी की मूर्ति को लगा लेने से उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है। साथ ही साधक को आशीर्वाद भी प्राप्त होते हैं।
ऐसे में जानते हैं कि भगवान गणेश जी की मूर्ति को घर में लगाने से कौन कौन से लाभ मिलते हैं:
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
भगवान गणेश जी की मूर्ति घर में लगाने से मिलते हैं ये लाभ:
वास्तु और ज्योतिष की मानें तो घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी की तस्वीर या फोटो लगाना शुभ होता है। इससे इंसान को नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है।
इस के अलावा ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर के मेन गेट पर भगवान गणेश जी की तस्वीर या फोटो को लगाने से साधक को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा सुख, समृद्धि और बढ़ोतरी होती है।
pic: social media
यह भी पढ़ें: Laxmi Ji: बरसाना चाहते हैं लक्ष्मी जी कृपा, तो जरूर ध्यान में रखें ये बातें
जानिए कि किस ओर लगानी चाहिए तस्वीर
यदि आप घर के बाहर गणेश भगवान जी की तस्वीर को लगा रहे हैं, तो दिशा का विशेष ध्यान आपको रखना चाहिए। अगर मेन गेट उत्तर या दक्षिण में है तो ही आप भगवान गणेश जी की मूर्ति को लगा सकते हैं।
वहीं, ध्यान में रखें कि मूर्ति में किसी भी स्क्रैच नहीं होना चाहिए और वो टूटी हुई नहीं होनी चाहिए।