Punjab

Punjab की Bhagwant Maan सरकार ने रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू में बनाया रिकॉर्ड

Spread the love

Punjab की भगवंत मान सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। पंजाब की मान सरकार ने रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू (Revenue) में रिकॉर्ड बनाया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने जुलाई 2024 में ‘स्टांप और रजिस्ट्रेशन’ मद के तहत 71 प्रतिशत अधिक इनकम दर्ज की गई है, यह बढ़ोतरी अपने आप में एक सरकार के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। इस बात की जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Brahma Shankar Jimpa) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 20 साल बाद जागे लोग और बांग्लादेशी PM..CM Maan का इशारो में बड़ा हमला

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने बताया कि मई 2024 में 22 प्रतिशत, जून में 42 प्रतिशत और जुलाई 2024 में 71 प्रतिशत की आय वृद्धि हुई है, जो यह दिखाती है कि राज्य ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है।

सरकार ने रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू में 71 प्रतिशत वृद्धि

राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Brahma Shankar Jimpa) ने कहा कि जुलाई 2024 में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के तहत राज्य कोष में 463.08 करोड़ रुपये की इनकम प्राप्त हुई है, जो जुलाई 2023 की तुलना में 71 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई 2023 में यह आय 270.67 करोड़ रुपये थी।

उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल से जुलाई 2024 तक राज्य के खजाने में 1854.12 करोड़ रुपये की इनकम हुई है। जबकि अप्रैल से जुलाई 2023 तक ये इनकम 1461.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ेः Vinesh Phogat के गांव पहुंचे CM Maan.. कुश्ती संघ पर उठाए सवाल

सरकारी दफ्तरों में जाकर पंजाबियों से ले रहे फीडबैक

मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Brahma Shankar Jimpa) ने बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) समय-समय पर सरकारी दफ्तरों में जाकर पंजाबियों से फीडबैक ले रहे हैं और इसी आधार पर विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई थी।