Punjab

Punjab: क्या है ‘ग्रीन स्टांप पेपर’? जिससे पंजाब में निवेशकों को मिल रहा लाभ…

Spread the love

Maan सरकार की औद्योगिक नीतियों ने Punjab में औद्योगिक क्रांति ला दी है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। मान सरकार की औद्योगिक नीतियों (Industrial Policies) ने पंजाब में औद्योगिक क्रांति ला दी है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। “ग्रीन स्टांप पेपर” (Green Stamp Paper) ने उद्योगों की स्थापना को आसान बना दिया है। जिससे पंजाब में निवेशकों को लाभ मिल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan के नेतृत्व में कैबिनेट ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए कस्टम मिलिंग नीति को दी मंजूरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि उ‌द्योग की सुविधा के लिए ‘कलर कोडेड स्टांप पेपर’ को लॉन्च करने वाला पंजाब, भारत का पहला राज्य है। पहले पंजाब में उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए सीएलयू (सर्टिफिकेट ऑफ लैंड यूज) हासिल करने में महीनों लग जाते थे। पंजाब का नेतृत्व संभालने के बाद सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने उ‌द्योगों की स्थापना में तेजी लाने और उ‌द्योगों को आसानी से मंजूरी देने के उद्देश्य से सेल-डीड सुनिश्चित करने के लिए ‘ग्रीन स्टांप पेपर’ जारी किया है।

पंजाब निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन गया

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) के नेतृत्व में पंजाब निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन गया है। पंजाब में 5 हजार से अधिक निवेश प्रस्ताव के माध्यम से 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। देश की कई प्रमुख कंपनियों ने राज्य में निवेश की रुचि दिखाई है।

राज्य में सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव पाने वाले जिलों में साहिबजादा अजीत सिंह नगर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब प्रमुख हैं। रियल एस्टेट, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण, ऑटोमोटिव और ऑटो कंपोनेंट्स सहित कई क्षेत्रों के लिए आए इन निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद लगभग 4 लाख रोजगार और नौकरियों के अवसर बनने की संभावना है।

क्या है ‘ग्रीन स्टांप पेपर’?

पंजाब में ‘ग्रीन स्टांप पेपर’ (Green Stamp Paper) से छोटी और मध्यम औ‌द्योगिक इकाइयों की राह बेहद आसान हो गई है। पंजाब में औ‌द्योगिक इकाई लगाने के लिए इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल या इन्वेस्ट पंजाब के कार्यालय से ‘ग्रीन स्टांप पेपर’ हासिल किया जा सकता है। इस स्टांप पेपर की खरीद कर वन, सीएलयू, प्रदूषण, अग्नि और उ‌द्योग संबंधी अन्य मंजूरियों के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा। ऐसे सभी शुल्क ग्रीन स्टांप पेपर की कीमत में ही शामिल हैं।

राज्य में ‘इन्वेस्ट पंजाब’ (Invest Punjab) के दफ्तर में ही तहसीलदार तैनात हैं। जहां एक ही विंडो पर सभी तरह की मंजूरी 15 दिन के भीतर मिल रही हैं। 16वें दिन जमीन की रजिस्ट्री और 17वें दिन भूमि पूजन कर उ‌द्योग लगा सकते हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: जल्द खाली होंगे पंजाब के खाद्य भंडार, जानिए FCI ने क्यों लिया ये फैसला?

पंजाब में औद्योगिक माहौल तेजी से बदल रहा

उ‌द्योगों से बढ़े रोजगार और नौकरियों के अवसर मान सरकार की बेहतरीन औद्योगिक नीतियों की बदौलत पंजाब में 1 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों का मजबूत आधार तैयार हुआ है। इनमें 1,057 से अधिक बड़ी और मध्यम इकाइयां जबकि 99,639 से अधिक सूक्ष्म एवं लघु इकाइयां संचालित की जा रही हैं। उ‌द्योगों की तेजी से हो रही स्थापना से पंजाब में निवेश और उत्पादन क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में तकरीबन 12 लाख नौकरियों का सृजन किया गया है।

पंजाब की मान सरकार की नीतियों और कुशल नेतृत्व से पंजाब में औद्योगिक माहौल तेजी से बदल रहा है। इससे युवाओं के बेहतर भविष्य की नींव रखी जा रही है।