Punjab

Punjab: अगले 3 महीने तक बंद रहेंगी ये ट्रेनें..देखिए लिस्ट

Spread the love

Punjab: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 3 महीने तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। अगर आप भी दिसंबर (December) की छुट्टियों में घूमने जाने का सोच रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि रेलवे विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक लगभग 22 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel) करने की सूचना दी है। रेलवे विभाग सर्दी और कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर अप-डाउन की लगभग 22 यात्री ट्रेनों को कैंसिल (Cancel) करने की घोषणा की है। यात्री ट्रेनों को 3 महीने तक बिल्कुल रद्द रखा जाएगा। ट्रेनें कैंसिल होने की खबर मिलते ही रेल यात्री अन्य ट्रेनों में अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं, जिससे अन्य ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ने लगी है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: प्राइमरी स्कूलों में होगी विश्वस्तरीय पढ़ाई, फिनलैंड में टीचर लेंगे ट्रेनिंग, MOU साइन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही 4 यात्री ट्रेनों की आंशिक तौर पर कैंसिल और 2 ट्रेनों के फेरों की संख्या काम करने की भी तैयारी है। रेल यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसलिए रेलवे विभाग ने सितंबर में ही रद्द ट्रेनों की घोषणा कर दी है। जारी हुई सूची में अमृतसर व जम्मू से विभिन्न राज्यों को जाने वाली प्रमुख ट्रेने भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: 6वीं और 9वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार हर महीने देगी इतने रुपए, पढ़िए पूरी खबर

ये ट्रेनें होंगी कैंसिल

चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (12241/12242) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 3 मार्च
ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 2 दिसंबर से 24 फरवरी/1 दिसंबर से 23 फरवरी
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस (14503/14504) 3 दिसंबर से 28 फरवरी/4 दिसंबर से 1 मार्च
चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 2 दिसंबर से 1 मार्च /1 दिसंबर से 28 फरवरी
अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 1 मार्च
पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 3 दिसंबर से 2 मार्च / 1 दिसंबर से 28 फरवरी
लाल कुआं-अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस (14615/14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी/7 दिसंबर से 22 फरवरी