Punjab

Punjab: पंचायत चुवाव के बूथों को लेकर स्कूल प्रशासन को जारी किए गए ये ऑर्डर…पढ़िए खबर…

Spread the love

Punjab पंजायत चुनाव को लेकर स्कूलों के लिए जारी हुआ ऑर्डर, पढ़िए पूरी खबर

Punjab News: पंजाब पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी रविंदर कौर (Ravinder Kaur) ने सभी स्कूल प्रमुखों को मतदान बूथों के लिए विशेष तैयारियां करने के निर्देश जारी किए हैं। पंजाब में 15 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के लिए विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में मतदान बूथ बनाए जाएंगे जिनकी पोलिंग पार्टियां 14 अक्तूबर को बूथ पर पहुंच जाएंगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: इस स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानिए कैसे करें Apply?

Pic Social Media

स्कूलों के लिए जारी किए गए निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि मतदान कक्ष पूरी तरह से साफ- सुथरे होने चाहिए जिनमें धूल-मिट्टी और जाले न लगे होने चाहिए। अगर क्लास में कोई सामान पड़ा है तो उसे अन्य कमरों में शिफ्ट किया जाए। बाथरूम की भी साफ-सफाई और उनमें पानी की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही, पीने के पानी का भी उचित प्रबंध होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Punjab: जल्द बढ़ जाएगी 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की क्षमता: मंत्री कटारूचक्क

चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में तैनात पोलिंग पार्टियों को रात में मतदान केंद्रों पर ही रुकना होगा, इसलिए बिजली व्यवस्था (Power System) भी सुचारू रूप से होनी चाहिए। सभी बल्ब और ट्यूबलाइटें सही स्थिति में होनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि इन सभी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25