Punjab

Punjab: पंजाब के इस National Highway से गुजरने वाले लोगों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर

Spread the love

Punjab के इस नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।

Punjab: पंजाब के इस नेशनल हाईवे (National Highway) से गुजरने वाले लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। बता दें कि पंजाब के नेशनल हाईवे 44 के साथ लगते हल्का पूर्वी और उत्तरी के निवासियों को हाईवे की सड़क पार करने में पिछले लंबे समय से आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए दोनों इलाकों के विधायकों दलजीत सिंह ग्रेवाल (Daljit Singh Grewal) व मदन लाल बग्गा (Madan Lal Bagga) ने कदम बढ़ाए हैं जिन्होने इस मामले को राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 20 साल बाद जागे लोग और बांग्लादेशी PM..CM Maan का इशारो में बड़ा हमला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सांसद अरोड़ा ने दोनों विधायकों द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को पूरे विस्तार के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के सामने रखा और जनता को आ रही इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग रखी। अरोड़ा ने जी.टी रोड पर यातायात समस्या की तरफ मंत्री का ध्यान दिलवाया।

उन्होंने दोनों विधायकों के मेमोरंडम सौंपते हुए कहा कि यह समराला चौक व कासाबाद जालंधर बाईपास के मध्य अतिरिक्त भारी एवं हल्के वाहनों के लिए अंडरपास की सख्त जरूरत को उजागर करते हैं। उन्होंने शेरपुर रोड से जालंधर बाईपास तक एलिवेटेड रोड बनाने की सिफारिश भी केंद्रीय मंत्री से की ताकि मौजूदा समय में हो रहे हादसों एवं जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।

विधायक बग्गा व ग्रेवाल ने बताया कि सांसद अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बड़े ध्यान से उनकी बात को सुना उसका परेशानी का हल निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हलका पूर्वी व उत्तरी का अधिकांश इलाका मुख्य हाईवे के साथ लगता है, जिससे इलाके के लोगों को सड़क पार करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सांसद संजीव अरोड़ा से बातचीत की गई। सांसद अरोड़ा ने इन इलाकों का दौरा कर इस मांग को जायज ठहराया और केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलने का समय मांगा था।

विधायक ग्रेवाल ने बताया कि शक्ति नगर-भगवान नगर को सुंदर नगर से जोड़ने के लिए मिनी फ्लाईओवर, कैलाश नगर-बाल सिंह नगर मिनी फ्लाईओवर, काकोवाल-सेखेवाल मिनी फ्लाईओवर और काली सड़क परिंगल होजरी ग्राउंड फ्लाईओवर के निर्माण संबंधी अपील केंद्रीय मंत्री गडकरी से की गई, जिन्होंने तत्काल इन चार मिनी फ्लाईओवरों के निर्माण का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ेः Punjab के 10 जिलों में स्थापित होंगे इनडोर शूटिंग रेंज: Harjot Bains

4 मिनी फ्लाईओवरों के निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा जल्द ही इन 4 मिनी फ्लाईओवरों (Mini Flyovers) का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्य हाईवे पर बनने वाले इन फ्लाईओवरों से हलका निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक ग्रेवाल ने कहा कि वे वर्ष 2011 से हलका पूर्वी के कटों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहले ताजपुर रोड और टिब्बा रोड के कटों के संबंध में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर उन्हें खुलवाया गया था और अब इन 4 मिनी फ्लाईओवरों के निर्माण से हलका पूर्वी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बैंक मैनेजर दलविंदर सिंह और विधायक पीए गुरशरनदीप सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।