Punjab

Punjab: पंजाब निकाय चुनाव को लेकर जारी हुआ नोटिफिकेशन…जानिए कब होगा चुनाव

पंजाब
Spread the love

Punjab: दिसंबर अंत में होंगे निकाय चुनाव, सामने आई बड़ी जानकारी

Punjab News: पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Municipal Elections) से जुड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे, वहीं मान सरकार (Mann Government) एक और चुनाव की तैयारियों में लग गई है। राज्य सरकार की ओर से 5 नगर निगम और 44 नगर काउंसिल और नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में करवाए जांएगे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद इस संबंधी नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। वहीं, अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंधी चुनाव का प्रोग्राम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab Police ने जालंधर में गोलीबारी के बाद लंडा गैंग के दो अपराधियों को पकड़ा, 7 हथियार बरामद

नोटिफिकेशन की कॉपी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कहां कहां होंगे चुनाव

पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार 5 नगर निगम अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा के अलावा 44 नगर काउंसिल और पंचायतों के चुनाव होंगे। इसी तरह अलग-अलग नगर काउंसिलों के 43 वार्डों में उप चुनाव भी कराए जाने हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: AAP पंजाब के नए अध्यक्ष से मिलिए

शहीदी जोड़ मेले से पहले होगा चुनाव

निकाय चुनाव की प्रक्रिया सरकार दिसंबर में होने वाले फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने की योजना में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में लग गई थी। साथ ही निगमों और नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट काम भी हो रहे हैं। जिससे लोगों को सीधा जोड़ा जा सकें। इसके साथ ही शहरी एरिया के लोगों को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टेट प्रधान को बदल दिया है। अब हिंदू चेहरा और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को प्रधान बना दिया है। जबकि वर्किंग प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी बटाला के विधायक शेरी कलसी को सौंपी गई है।

हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम तक पहुंचा मामला

आपको बता दें कि पंजाब में 5 नगर निगम और 44 नगर परिषद के चुनाव को लेकर काफी समय से लंबी जंग चल रही थी। यह लड़ाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। 11 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 सप्ताह में चुनाव करवाने को कहा था। शीर्ष अदालत ने 15 दिनों में चुनाव की नोटिफिकेशन और अगले 8 हफ्तों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे।