Punjab News: Cm Mann ने फरीदकोट से AAP उम्मीदवार करमजीत के लिए मांगे वोट..कहा इनका जीतना जरूरी

Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने फरीदकोट से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार और मशहूर पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) के लिए चुनाव प्रचार किया। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जैतो और मोगा में करमजीत अनमोल के साथ बड़ा रोड शो निकाला और फरीदकोट के लोगों से उन्हें जिताने की अपील की।
ये भी पढ़ेः अकाली दल पर बरसे CM भगवंत मान..बोले अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा, अब ऐसा नहीं होगा

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रोड शो में आए लोगों के उत्साह को देखकर कहा कि आपका प्यार और समर्थन मुझे कभी थकने नहीं देता। उन्होंने अन्य पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे ऊपर हर रोज प्यार और फूल बरसाए जाते हैं, वहीं अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं से हाथ मिलाने के बाद लोग अपनी उंगलियां गिनकर यह सुनिश्चित करते हैं कि सब सुरक्षित है कि नहीं।

आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) के साथ अपने संबंधों पर सीएम मान ने कहा कि करमजीत मेरा छोटा भाई है और बचपन का दोस्त है। हम दोनों इकट्ठे पढ़े और इकट्ठे कलाकारी में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि करमजीत बेहद गरीब परिवार से निकलकर अपनी मेहनत और लगन की बदौलत यहां तक पहुंचा है। इसे जिताओ, यह आपके दुख दर्द को समझेगा और संसद में आपकी समस्याओं को उठाएगा।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हम जाति-धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते। हम अपनी सरकार के पिछले 2 सालों में किए कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। हमने पिछले 2 सालों में 43 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। 90 फीसदी घरों के बिजली बिल मुफ्त किए।

‘आप’ पार्टी को 13-0 से जिताने का मन बना लियाः सीएम मान

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आप सरकार के कामों से काफी प्रभावित हैं। मैं प्रचार के लिए जहां भी जाता हूं जनता खुद बोलती है कि जो काम 75 सालों में नहीं हुए वो काम हमारी सरकार ने सिर्फ 2 साल में कर दिए इसलिए लोगों ने इस बार आम आदमी पार्टी को 13-0 से जिताने का मन बना लिया है। फिर हम मिलकर पंजाब को दोबारा सोने की चिड़िया बनाएंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab को रंगला बनाने के लिए आपका साथ चाहिए: CM मान

सीएम मान ने कहा कि सिर्फ 2 सालों में इतना काम इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। मेरे ऊपर कोई भी एक रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। मैं राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं। पैसा कमाने का रास्ता तो मैं छोड़ कर आया हूं लेकिन जिन लोगों ने पंजाब का पैसा लूटा है। उसको मैं छोडूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे बस में, व्यापार में और होटल में हिस्सा नहीं लेना है। मैं तो बस 3 करोड़ पंजाबियों के दुख-दर्द में हिस्सा लेना चाहता हूं।

उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) की घर-घर राशन योजना पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि किसी ने अफवाह उड़ा दी है कि सरकार की तरफ से सिर्फ आटा ही मिलेगा। ऐसा नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। लोगों के पास दोनों विकल्प मौजूद है। वह आटा या गेहूं जो मर्जी हो, ले सकते हैं।

सीएम मान ने सुखबीर बादल पर हमला बोला और कहा कि वह एसी में रहने वाले लोग हैं। वह टेंपरेचर पूछकर बाहर निकलते हैं। जब बाहर का टेम्परेचर 30-32 होता है तब वह 2 घंटे के लिए अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की एकमात्र रु चि सत्ता और धन-संपत्ति जमा करने में है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सुखपाल खैरा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि खैरा कहते हैं कि बाहरी राज्यों से पंजाब आने वाले लोगों पर रोक लगानी चाहिए, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पंजाब गुरु ओं की धरती है और हमारे गुरुओं ने हमें दूसरों का पेट भरना सिखाया है।

वहीं, आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल ने सीएम भगवंत मान और रोड शो में आए हजारों लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूं कि जिस तरह सीएम मान पंजाब के विकास के लिए काम कर रहे हैं उसी तरह मैं फरीदकोट के लोगों लिए काम करूंगा। मैं इस क्षेत्र की सभी समस्याओं को संसद में उठाऊंगा और उसका समाधान करूंगा।