Punjab

Punjab: राशन डिपुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी, पढ़िए ये खबर

Spread the love

Punjab में राशन डिपुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

Punjab News: पंजाब में राशन डिपुओं (Ration Depots) के लिए नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी की है। बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पंजाब भर में आवेदन कर्ताओं को नए राशन डिपुओं की अलॉटमेंट (Allotment) करने के लिए तय की गई समय सीमा 28 सितंबर को बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः अपना काम ईमानदारी-समर्पण से निभाएं नए मंत्री: CM Maan

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी की गई नई नोटिफिकेशन (New Notification) में लुधियाना जिले से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से संबंधित आवेदनकर्ताओं (Applicants) को अपील की गई है कि वह अपने सभी जरूरी दस्तावेज 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सराभा नगर स्थित कार्यालय में जमा करवाए l

जिससे विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर सरकार के नियमों और शर्तों पर खरा उतरने वाले का सभी आवेदनकर्ताओं को राशन डिपो अलाट (Ration Depot Allat) किए जा सके काबिले गौर है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित ग्रामीण एवं शहरी इलाके में 765 नए आवेदनकर्ता परिवारों को राशन डिपो अलाट किया जाने है।

ये भी पढ़ेः फ़िनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाएंगे 72 प्राइमरी टीचर्स: हरजोत बैंस

30 सितंबर तक होगी E-KYC

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) से जुड़े लाभपात्र परिवारों की राशन डिपो होल्डरों के मार्फत करवाई जा रही ई-केवाईसी का समय 30 सितंबर तक निर्धारित किया गया है l

बता दें कि गेहूं आवंटन योजना (Wheat Allocation Plan) में पूरी से पारदर्शिता लाई जा सके और फर्जीवाड़े के तहत बनाए गए राशन कार्डों सहित वर्षों पहले नहीं रहे व्यक्तियों के नाम पर सरकारी अनाज के चलाए जा रहे धोखाधड़ी पर नकेल कसी जा सके।