Punjab को रंगला बनाने के लिए आपका साथ चाहिए: CM मान

Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आम आदमी पार्टी के खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तालजीत सिंह भुल्लर के लिए चल रहे चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने जीरा और चिक्खीविंड (Chikkiwind) में लालजीत भुल्लर के साथ रोड शो किया और लोगों से भुल्लर को जीताने की अपील की। रोड शो में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर फूल बरसाकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जीरा में रोड शो के दौरान मान ने लोगों से कहा कि मैं आपसे घोट मांगने नहीं आया हूं। मैं यहा पंजाब (Punjab) को फिर से रंगला बनाने के लिए आपका साथ मांगने आया हूं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने अमृतसर में धालीवाल के लिए किया रोड शो..जनता से जीत दिलवाने की अपील

Pic Social media

उन्होंने लोगों से कहा कि माझे वाले इतिहास लिखने के लिए जाने जाते हैं और लोगों के जनसैलाब को देखकर मुझे स्पष्ट लग रहा है कि इस बार भी माह में नया इतिहास लिखा जाएगा। भाषण के दौरान सीएम मान ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी पंजाब (Punjab) को भी बांटने की कोशिश कर रही है। लेकिन, पंजाब में नफरत के बीज कभी नहीं उगने पाएंगे। पंजाव हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। पंजाब के लोग नफरत की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करते।

बीजेपी (BJP) की केंद्र सरकार ने 26 जनवरी की परेड में पंजाव की प्रदर्शनी को बाहर कर दिया। सीए मान ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि अभी तक लोकसभा के चार चरण के मतचन हो चुके हैं और चारों चरण के चुनाव में बीजेपी हार रही है। इसलिए पीएम मोदी (PM Modi) के सुर बदल गए है। अब वह नफरत की राजनीति पर आ गए हैं। मान ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस बार हमें हर हाल में भाजपा को हराना होगा। अगर इस बार बीजेपी जीत गई तो वह देश का संविधान बदल देगी और देश में चुनावी व्यवस्था को समाप्त कर देगी। फिर देश में कभी चुनाव नहीं होंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड: 13 सीटों पर 349 कैंडिडेट्स ने भरे नॉमिनेशन
सीएम मान (CM Maan) ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की तरह नफरत की राजनीति नहीं करती। हम काम की राजनीति करते हैं। इस चुनाव में भी हम पिछले दो साल के अपने काम के आधार पर लोगों से चोट माग रहे हैं।