Punjab

Punjab: मंत्री लालजीत भुल्लर ने 10 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

Spread the love

Punjab की मान सरकार में अब तक 42,000 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी: भुल्लर

Punjab: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने 10 नए स्टेनो-टाइपिस्टों (New Steno-Typists) को नियुक्ति पत्र सौंपे। पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने इन नये कर्मचारियों को बधाई दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ़ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने इस दौरान कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए तन्मयता और ईमानदारी से काम कर रही है।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने भरोसा जताया कि नव-नियुक्त स्टाफ विभाग की पहलकदमियों को सुचारू रूप से लागू करने और इनके प्रति जागरुकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध: डॉ. बलजीत कौर

अब तक 42 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के शासन में अब तक 42 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

इस अवसर पर विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार, चीफ इंजीनियर करनदीप सिंह चाहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इन कर्मचारियों की भर्ती पंजाब अधीन सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से पारदर्शी तरीके से और शुद्ध मेरिट के आधार पर की गई है।