Punjab

Punjab: महिला सुरक्षा को लेकर Maan सरकार की नई पहल, बसों और टैक्सियों में मिलेगी ये सुविधा

Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रख रही हैं। बता दें कि कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले के बाद से ही सभी अलर्ट मोड (Alert Mode) पर हैं। इसी के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आम जनता, महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में पंजाब सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के डिपो होल्डर्स को Maan सरकार का बड़ा तोहफा..डिटेल पढ़िए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने हाल ही में मोहाली में मौजूद आईटी कंपनी सी-डेक के साथ करार किया है। इसी के तहत ये प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। वहीं, इस पहल से महिला मुसीबत में हो तो वह बटन प्रेस करेंगी और तभी कमांड कंट्रोल सेंटर और पुलिस के पास मैसेज चला जाएगा।

महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अलर्ट मान सरकार

कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले के बाद से ही देशभर में महिलाओं (Women) की सेफ्टी को लेकर मांग उठ रही है। ऐसे में पंजाब सरकार भी अलर्ट है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

पंजाब की सभी बसों और टैक्सियों में लगेंगे पैनिक बटन

पंजाब के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी दिलराज सिंह (Dilraj Singh) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब की सभी बसों व टैक्सियों में पैनिक बटन लगेंगे और जीपीएस सिस्टम लगेगा, ताकि बस या टैक्सी में कोई भी दुर्घटना हो तो उस गाड़ी की लोकेशन ट्रैक हो सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा..नेत्रदान जरूर करें: Dr Balbir Singh

समस्या होने पर दबाएं बटन

पंजाब की सभी बसों और टैक्सियों में पैनिक बटन (Panic Button) लगेंगे, जिससे अगर कोई महिला किसी समस्या में हो तो वह बटन दबाएगी और तभी कमांड कंट्रोल सेंटर और पुलिस के पास मैसेज चला जाएगा और उस गाड़ी की लोकेशन भी ट्रैक हो जाएगी।