Punjab

Punjab: Maan सरकार ने युवाओं को नौकरी देने में बनाया नया रिकॉर्ड..पढ़िए ख़बर

Spread the love

Punjab में खत्म हो रही है बेरोजगारी, Maan सरकार ने मात्र ढाई साल में दी इतनी सरकारी नौकरी

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी खत्म करने के लिए लगी हुई है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है। मिशन रोजगार के तहत मान सरकार (Mann Sarkar) ने अब तक 45,708 युवाओं को बिना किसी रिश्वत या राजनीतिक सोर्स-सिफारिश के सरकारी नौकरी दी है। इस पहल का सकारात्मक असर भी दिखाई देने लगा है, जिससे अब कई युवा विदेशों को छोड़कर अपने पंजाब में ही सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अभी अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे Bhagwant Maan, जानिए सेहत को लेकर डॉक्टर ने क्या कहा?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कुछ दशकों से पंजाब (Punjab) में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई थी। हर साल लाखों युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में राज्य से बाहर जाने को मजबूर थे। इस समय देश में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर पर है, लेकिन पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है। पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) ने मात्र ढाई साल के अंदर 45,708 नौकरियों देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसके परिणामस्वरूप युवा अब विदेशों से लौटकर अपने पंजाब में नौकरी हासिल करने की सोच रहे हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM Maan ने राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी के संघर्षशील छात्रों से की बातचीत

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब विधानसभा चुनाव में जो जो गारंटियां दी थीं, उनमें से अधिकांश को पूरा कर लिया गया है। सरकारी नौकरी देने का वादा भी इनमें शामिल था। मुख्यमंत्री मान सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करते हुए पंजाब की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई है।