Punjab

Punjab: 600 से ज्यादा बसों का लाइसेंस रद्द, Maan सरकार ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने राज्य में 600 बसों का लाइसेंस रद्द कर दिए है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने राज्य में 600 बसों का लाइसेंस रद्द (License Cancelled) कर दिए है। बता दें कि यह परमिट गैर-कानूनी (Permit Illegal) तरीके से जारी किए गए थे। जिस कारण इन्हें रद्द किया जा रहा है। जिन बसों (Buses) के परमिट रद्द किए गए हैं, इस बात की जानकारी पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: रोजगार के लिए Maan सरकार कर रही ये काम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि 2007 से लेकर 2017 तक अकाली और कांग्रेसी सरकार के दौरान इन बसों को गैर-कानूनी परमिट जारी किए गए थे। इनमें कई बड़े ट्रांसपोर्ट के नाम भी शामिल हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की 30 प्रतिशत बसों के परमिट रद्द किए गए हैं, जो गैर-कानूनी थे।

जांच के बाद हुई कार्रवाई

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद की गई है। इस कार्रवाई के बाद छोटे ट्रांसपोर्टरों को फायदा होगा और वह दोबारा अपनी बसें चला पाएंगे। जो परमिट कैंसिल रद्द किए गए, उनमें अवैध क्लबिंग की हुई थी। इस वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। इस फैसले से राज्य के लगभग सारे ट्रांसपोर्टर खुश है।

Pic Social Media

हाईकोर्ट में पहुंच रहे मामलों में भी चुनौती

उन्होंने ने कहा अवैध तरीके से चल रहे परमिटों के कई मामले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच रहे थे। ऐसे में सरकार ने इस बात को गंभीरता से लिया है। इस कार्रवाई का एक मुख्य उद्देश्य बड़े बस ऑपरेटरों का एकाधिकार खत्म करना और परिवहन क्षेत्र में अनियमितताओं को रोकना है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंचायती चुनाव की तारीख आई सामने, जानिए कब होगा चुनाव

सरकारी बसों में नियमों का हो पालन

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा सरकारी बसों में नियमों का पालन हो। तेल चोरी और अन्य चीजों को रोकने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। सरकार की कोशिश है कि प्रदेश की जनता को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।