Punjab में उद्योग बढ़ेंगे, युवाओं को मिलेगा रोज़गार..केजरीवाल-CM मान का बड़ा ऐलान

Spread the love

Jyoti Shinde, Editor

Jalandhar: पंजाब का विकास हो, राज्य के लोगों को अच्छी शिक्षा, रोज़गार मिले..पंजाब के किसान खुशहाल हों..इसी दिशा में भगवंत मान की सरकार लगातार कदम आगे बढ़ाती जा रही है। उद्योगपतियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी उद्यमियों के साथ सीधी चर्चा की।

राज्य सरकार द्वारा पंजाब के उद्योगों के लिए उठाये गए कदमों की खुलकर तारीफ़ करते हुए उद्यमियों ने कहा कि पहली बार देखा गया है कि सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था भी बदली है। पंजाब सरकार द्वारा सरकार-उद्योगपति मिलनी के दौरान स्थानीय उद्योगों के दिग्गज़ों ने आज राज्य भर में ऐसीं मिलनियां करवाने के लिए धन्यवाद करते हुये कहा कि इस प्रयास से राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः पंजाब में दिल्ली जैसे मॉडर्न होंगे सरकारी स्कूल..1600 करोड़ के प्रोजेक्ट का आगाज़

ये भी पढ़ेंः फिरोजपुर में बनेगा सारागढ़ी वॉर मेमोरियल:CM मान ने रखा नींव का पत्थर

सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहे

इस दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर गुरुओं की पवित्र धरती मानी जाती है। इस पवित्र धरती से गुरुओं के आशीर्वाद से हम लोगों ने पंजाब का पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया। अब हम इंडस्ट्री और व्यापार को भी बढ़ाने का काम करेंगे। कभी पंजाब में 882 स्टील इन फाउंड्री इंडस्ट्री होती थीं, अब उनमें से सिर्फ 126 ही बची हैं। दुनिया तरक्की कर रही है और पंजाब अभी तक पीछे जा रहा था लेकिन अब हमें इसको बदलना है।
पंजाब में सड़कों के लिए बड़े प्रोजेक्ट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले हमने टाउनहॉल किया था। उसमें कई उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं बताईं और सुझाव भी दिए थे। आज हम लोग उद्योगपतियों के बीच यह कहने के लिए आए हैं कि हमने इंडस्ट्री को लेकर जो भी गारंटी दी थी, उनमें से कई सारे वादे पूरे किए हैं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कारोबारियों से मिले फीड बैक के मुताबिक सीएम भगवंत मान ने सड़कें बनाने के लिए 14-18 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं।

अल्फा पैकेजिंग इंडस्ट्री के मनीष अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का लम्बे समय से लटकते आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लैदर कंपलैक्स में औद्योगिक इकाईयों को जाने वाली मुख्य सड़क ख़स्ता हालत में थी, जिसका निर्माण किया जा रहा है जिससे रोज़मर्रा के आने वाले यात्रियों और मज़दूरों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ 350 के करीब बिजली के खंबे हैं और लाईटें लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सिवरेज सिस्टम के लिए टैंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

इसी दौरान उद्योगपति गुरशरन सिंह ने उद्योगपतियों की माँगों गौर से सुनने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुये लम्बित मसलें मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाये। उनकी तरफ से रखी माँगों को स्वीकृत करते हुये भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिया कि उक्त मसलों के सुखद हल के लिए जल्द ही उद्योगपतियों और सम्बन्धित अधिकारियों की मीटिंग तय की जायेगी।

उद्योगपति नरिन्दर सिंह सग्गू और गौतम कपूर ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुये माँग की कि यह मीटिंगें कुछ महीनों के समय के बाद नियमित तौर पर करवाई जाएँ। गौतम कपूर ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ आज की मुलाकात पिछले 43 सालों में पहली है, जोकि बहुत ही सराहनीय है। सावी इंटरनेशनल के मुकुल वर्मा ने जिले में खेल और हैड टूल उद्योग को और विकसित करने के लिए ज़मीन के एक बड़े हिस्से की माँग की और उद्योग की सेहत संभाल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ई. एस. आई. अस्पताल को पुर्नोद्धार की माँग की। इस दौरान गुरचरन सिंह ने एम. एस. एम. इज का हाथ थामने के लिए सरकार का धन्यवाद किया, जिससे इन इकाईयों को और बढ़ावा मिलेगा।

सुखजीत स्टार्च एंड कैमीकलज़ के सीनियर वाइस प्रैज़ीडैंट और सी. ई. ओ. भवदीप सरदाना ने उद्योगों की बिल्डिंग प्लान से सम्बन्धित मंज़ूरियों को फिर फैक्टरीज विभाग के हाथों में देने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की, जिससे मंज़ूरियां लेने में लगता समय कम गया है और उद्योगों को अपेक्षित राहत मिली है। इसके साथ ही 57 सुधारों के साथ सुखद माहौल में कारोबार करने के समूचे नियमों में भी सुधार हुआ है।

उद्योगपति शरद अग्रवाल, जो हैंडटूलज़ और आटो कम्पोनेंट्स उद्योग में 200 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं, ने भी राज्य में निवेश के लिए अपनी योजना सांझा की। बायो-गैस प्लांट स्थापित करने के लिए तुरंत मंजूरियां हासिल करने के अपने तजुर्बे को सांझा करते हुए गौरव कैथवाल ने उद्योग अनुकूल पहलकदमियों के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में सीएम मान ने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार भविष्य में भी उद्योग हितैषी फ़ैसले लेने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi