Punjab:लुधियाना में गैंगस्टर ढेर..लूट की वारदात में था शामिल

Spread the love

Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां लूट की वारदात में शामिल गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढ़ेर कर दिया है। पंजाब पुलिस ने लूट की वारदात के एक गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर किया है बता दें कि एन्काउंटर कोहाड़ा-माछीवाड़ा रोड (Kohada-Machiwada Road) पर हुआ है। केमिस्ट से लूट की वारदात में वांछित था और पुलिस इसका पीछा कर रही थी। इस एन्काउंटर में एक पुलिस मुलाजिम भी जखमी हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा ‘मालेरकोटला सूफ़ी फेस्टिवल’..तैयारियां पूरी

Pic Social Media

गैंगस्टर के साथी पहले ही गिरफतार किए जा चुके हैं। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि सुखदेव उर्फ विक्की लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था तथा इसने पिछले दिनों लुधियाना में दो बड़ी वारदातें केमिस्ट से लूट व पंप मालिक को गोली मारने की थी। इसके तीन साथी पहले ही गिरफतार हो चुके है।

आज जब पुलिस इसका पीछा कर रही थी तो उसने पुलिस पर फायर किया जिसमें हमारे एक पुलिस कर्मी के गोली लगी जोकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण बच गयाजखमी हो गया। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। कुछ ही दिनों में लुधियाना में यह दूसरा एन्काउंटर है।