Punjab

Punjab: Maan सरकार के पूर्व मंत्रियों को ख़ाली करना होगा बंगला

Spread the love

Punjab: Maan सरकार के पूर्व मंत्रियों को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी बंगला

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) में मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे 5 विधायकों के लिए नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब सराकर (Punjab Government) ने इन विधायकों को नोटिस सरकारी बंगला (Government Bungalow) खाली करने के लिए मिला है। इन विधायकों को पंजाब सरकार की ओर से नोटिस जारी कर जल्द ही सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है। जिससे नवनियुक्त मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: स्कूली छात्रों के लिए Maan सरकार शुरू की Pick & Drop की सुविधा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नए मंत्रियों को मिलेगा बंगला

पंजाब सिविल सचिवालय के प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, चेतन सिंह जौदामाजरा, अनमोल गगन मान और बलकार सिंह को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजी गई है। इस नोटिस में कहा गया है कि मंत्री को पद से हटाए जाने के 15 दिनों के अन्दर सरकारी बंगला खाली करना होगा। इसलिए पूर्व मंत्री जल्द ही सरकारी आवास खाली कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दें, जिससे नए मंत्रियों को यह आवास आवंटित किए जा सकें।

ये भी पढ़ेंः Punjab: इस बीमारी का बढ़ रहा खतरा, स्वास्थ्य विभाग Alert, जारी की एडवाइजरी

Pic Social media

पंजाब कैबिनेट में हुआ था बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पंजाब सरकार की कैबिनेट काफी बड़ा फेरबदल हुआ था। कैबिनेट से 5 मंत्रियों बाहर निकाला गया और उनकी जगह 5 नए मंत्री को शामिल किया गया था। इनमें तरूणप्रीत सिंह, महेंद्र भगत, बरिंदर गोयल, डॉ. रवजोत सिंह, और हरदीप मुंडिया के नाम शामिल हैं। मंगलवार को सीएम भगवंत सिंह मान ने सभी से मुलाकात की। साथ ही संबंधित विभागों की कार्यशैली पर भी चर्चा की गई।