Punjab

Punjab: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 30 किसानों के परिवार को मिली नौकरी

Spread the love

Punjab में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 30 किसानों के परिवार को Maan सरकार ने नौकरी दी है।

​​​​​​​Punjab News: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) के दौरान जान गंवाने वाले 30 किसानों के वारिसों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मंत्री खुड्डियां ने बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने काले कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष के दौरान शहीद होने वाले किसानों के परिवारों की सहायता करने का वादा किया था। सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: रोजगार के लिए Maan सरकार कर रही ये काम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में 2 वेटरनरी इंस्पेक्टर और 4 क्लर्क, जिनमें से 3 को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है, के अतिरिक्त डेयरी विकास विभाग में 2 स्टेनोग्राफरों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

नव नियुक्त कर्मियों को दी बधाई: मंत्री खुड्डियां

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए पंजाब के विकास और राज्य के लोगों को पारदर्शी और सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ेः Punjab: सरकारी योजनाओं की जागरूक के लिए पंजाब सरकार लगाएगी सरकारी शिविर

अब तक 44 हजार से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी नौकरियां

बता दें कि अब तक सरकार विभिन्न विभागों में 44,974 सरकारी नौकरियां लोगों को दे चुकी हैं। मंत्री खुड्डियां ने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर और पारदर्शी तरीके से की गई है। इनमें से 25 लोगों को कृषि और किसान कल्याण विभाग में क्लर्क और 5 को सेवादार के रूप में नियुक्ति दी है। जबकि पशुपालन विभाग में 2 वेटरनरी इंस्पेक्टर और 4 क्लर्क, जिनमें से 3 को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है। डेयरी विकास विभाग में 2 स्टेनोग्राफर को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

इस मौके पर कृषि विभाग के निदेशक जसवंत सिंह, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. गुरशरनजीत सिंह बेदी, डेयरी विकास विभाग के निदेशक कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।