Punjab

Punjab: जम्मू-कश्मीर में एक सीट जीत कर गदगद हुए CM Maan, X पर पोस्ट कर ये लिखा….

Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान ने X पर पोस्ट लिखकर इसकी बधाई दी

Punjab News: जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे घोषित हुए जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 1 सीट पर जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने X पर पोस्ट लिखकर इसकी बधाई दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan के नेतृत्व में कैबिनेट ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए कस्टम मिलिंग नीति को दी मंजूरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने 4,538 वोटों के अंतर से अपनी जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराया है। दिल्ली, गुजरात, पंजाब और के बाद जम्मू कश्मीर 5वां राज्य है जहां आप का विधायक बना हैं।

CM Maan ने X पर क्या कहा?

डोडा विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार की जीतने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) काफी खुश हुए। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए सभी को बधाई भी दी।

उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक (Mehraj Malik) जी को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद… अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है… अब देश के 5 राज्यों में ‘आप’ के विधायक हैं… पूरी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं को भी बहुत बहुत बधाई.. इन्कलाब जिंदाबाद।’

ये भी पढ़ेः Punjab: महिलाओं के लिए पंजाब सरकार की विशेष योजना, जानिए कैसे उठाएं लाभ….

कौन हैं मेहराज मलिक?

मेहराज मलिक (Mehraj Malik) काफी समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वे डोडा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। मलिक ने पिछले कुछ वर्षों में डोडा में मजबूत जनाधार बनाया है।

36 वर्षीय मलिक 2021 में डीडीसी (DDC) का चुनाव जीते थे। आप के जम्मू कश्मीर में निर्वाचित प्रतिनिधि बने थे। मेहराज मलिक ने पीजी तक की पढ़ाई की है। चुनाव प्रचार के आखिर दिन जनसभा में जनसैलाब उमड़ा था। इसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। इस जनसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए थे।