Punjab

केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्‌टू से मिले पंजाब के कैबिनेट मंत्री धालीवाल, रेलवे लाइन के विस्तार सहित कई मुद्दों की चर्चा

Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। 

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Minister Ravneet Singh Bittu) से मुलाकात की। मंत्री कुलदीप धालीवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू के सामने कई मुद्दे रखे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: चालान जमा करवाने वालों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी परेशानी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि मेरा जो विधानसभा हल्का है अजनाला है और सीमावर्ती क्षेत्र है जो पाकिस्तान के साथ लगता है। धालीवाल ने कहा कि बॉर्डर एरिया होने के कारण रेलवे के साथ जुड़ नहीं पाया है। धालीवाल ने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र बल्लडवाल कस्बा है तक रेलवे लाइन बनाने का मुद्दा बिट्टू के सामने रखा है।

उन्होंने कहा कि जब हिंदू-पाक एक था तब ये कस्बा एक व्यापार का केंद्र होता था। अमृतसर से बल्लडवाल तक रेलवे लाइन बनाए जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जमीन सबसे ज्यादा गन्ना, दूध, बासमती पैदा करती है। उन्होंने कहा कि जो रेल के जरिए सुविधाएं मिलती है वह नहीं है। हमारे जवानों के लिए भी सामान आने ले जाने के लिए रास्ता नहीं है।

रेलवे स्टेशन बनाने की रखी ये मांग: मंत्री धालीवाल

कैबिनेट मंत्री धालीवाल (Minister Dhaliwal) ने कहा अजनाला में कस्बा रमदास है जो डेरा बाबा नानक और करतारपुर साहिब के बिलकुल पास लगता है। श्री हरमिंदर साहिब के पहले हेड ग्रंथी बाबा बुड्ढा साहिब जी का अंतिम स्थान है और बहुत बड़ा मेला लगता है। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन डेरा बाबा नानक के लिए चलती है उसका रेलवे स्टेशन खराब हो गया है और बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर बनाया जाए।

ये भी पढ़ेः Punjab: खन्ना में AAP नेता की गोली मारकर हत्या..खेत से घर लौटते वक्त वारदात को अंजाम

मंत्री बिट्टू ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

वहीं, उन्होंने मंत्री बिट्टू से ये भी अपील की रेल में 1 एसी कोच जोड़ा जाए और उसके 6 टाइम किए जाए। उसको अमृतसर रेलवे स्टेशन तक जोड़ा जाए। केंद्रीय मंत्री बिट्टू को ये भी बताया कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कस्बा रमदास के 4 गेट के नाम बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर बनाने के लिए पैसे दिए है। मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।