Punjab

Punjab: वित्त मंत्री Harpal Cheema का बड़ा बयान..कहा 70311 डीलरों ने उठाया OST-3 का लाभ

Spread the love

Harpal Cheema बोले OST-3 से सरकारी खजाने में हुई वृद्धि

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश और जनता के कल्याण का काम किया जा रहा है। ऐसी एक एकमुश्त निपटान योजना-3 (OTS-3) है, इस योजना के जरिए पंजाब सरकार (Punjab Government) को विरासत कर मुद्दों को कम करने और सुव्यवस्थित करने मदद मिलती है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चीमा ने कहा कि इस साल कुल 70311 डीलरों ने OST-3 का लाभ उठाया है।
ये भी पढ़ेः Jalandhar: Dark City बनी स्मार्ट सिटी..लापरवाही बरतने वाले नपेंगे!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नवंबर 2023 में एकमुश्त निपटान योजना-3 को शुरू किया था, इस योजना की मदद से सरकार को विरासत कर मुद्दों को कम करने और सुव्यवस्थित करने में काफी मदद मिली है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज किया है।

इस प्रेस रिलीज में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने बताया कि एकमुश्त निपटान योजना-3 के जरिए सरकारी खजाने में 164.35 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब की पिछली सरकारों द्वारा शुरू की गई OTS-1 और OTS-2 योजनाओं के नतीजे सभी को पाता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ Maan सरकार सख्त..मंत्री हरभजन सिंह ने लिया एक्शन

सरकारी खजाने में हुई वृद्धि: मंत्री चीमा

वित्त मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 1 लाख रुपए तक के बकाए वाले 50,903 डीलरों को OTS-3 के तहत टैक्स, ब्याज और जुर्माने में 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है। इसके परिणामस्वरूप कुल 221.75 करोड़ रुपये की छूट मिली है।

मंत्री चीमा ने बताया कि इसके अलावा 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के बकाए वाले 19,408 डीलरों को ब्याज और जुर्माने में 100 प्रतिशत और टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है।