Punjab

Punjab: प्राइवेट अस्पतालों में Ayushman Card की सेवा बंद, जानिए वजह

Spread the love

पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की सेवा को लेकर जरूरी खबर है।

Punjab News: पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की सेवा को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन पंजाब के दावों का खंडन किया कि राज्य सरकार पर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न उपचारों के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: धान भंडारण पर CM Maan ने जाहिर की चिंता, केंद्रीय मंत्री से मांगा सहयोग

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने इस बयान को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया। उन्होंने खुलासा किया कि सार्वजनिक और निजी अस्पतालों दोनों के लिए कुल लंबित राशि 364 करोड़ रुपए है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक लंबित भुगतानों के विवरण से पता चलता है कि सार्वजनिक अस्पतालों पर 166.67 करोड़ रुपए बकाया हैं जबकि निजी अस्पतालों पर 197 करोड़ रुपए बकाया हैं।

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से अब तक सरकार ने निजी अस्पतालों को 101.66 करोड़ रुपए और सरकारी अस्पतालों को 112 करोड़ रुपए यानी कुल 214.30 करोड़ रुपए वितरित किए हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab का ये एरिया बनेगा मार्केट हब! जानिए Maan सरकार का प्लान

उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा दावा प्रसंस्करण के लिए शुरू किए गए नए सॉफ्टवेयर (New Software) पर स्विच करने के बाद तकनीकी गड़बड़ियां उत्पन्न हुई, जिसके परिणामस्वरूप दावा प्रसंस्करण धीमा हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ने P.H.A.N.A. प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है।