Punjab

Punjab: पंजाब उपचुनाव में AAP ने लहराया जीत का परचम

पंजाब
Spread the love

Punjab उपचुनाव में आप की शानदार जीत

Punjab News: पंजाब उपचुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपना जलवा दिखाया है। पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly By-election) में आम आदमी पार्टी ने 4 में से 3 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। बता दें कि आप की झाड़ू बाकी पार्टियों की जमकर सफाई कर रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवारों द्वारा पंजाब में हुए उपचुनावों में चार में से तीन सीटों पर विजयी पताका फहराने पर सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: AAP पंजाब के नए अध्यक्ष से मिलिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इंकलाब जिंदाबाद। आपको बता दें कि आप चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक व गिद्दडबाहा सीट पर विजयी रही है। यह तीनों सीटें पहले कांग्रेस के खाते में थी तथा अब यहां पर आप ने जीत हासिल की है जिससे आप वर्कर व नेता बेहद उत्साहित दिख रहे है। राजनीतिक पंडितों द्वारा उपचुनावों में चार में से तीन सीटें जीतना बड़ी जीत मानी जा रही है और इसका सीधा असर आगामी नगरी निगम चुनाव में पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने सार्वजनिक मंच से की गवर्नर की तारीफ, कहा- ‘काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं’

इशान चब्बेवाल ने चब्बेवाल उप चुनाव जीते

पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट (Chabbewal Assembly Seat) से उप चुनाव में आप सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे और आप उम्मीदवार इशान चब्बेवाल ने लगभग 28 हजार वोटों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कर ली है। अब केवल चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है। यह सीट डा. राजकुमार चब्बेवाल के एमपी बनने के बाद खाली हुई थी जिसमें आप ने उनके बेटे इशान चब्बेवाल को ही टिकट दी जिसमें अब इशान शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं। उधर डेरा बाबा नानक व गिद्दडबाहा सीटों से भी आप आगे चल रही है। यहां आप के डिंपी ढिल्लों कांग्रेस पंजाब के प्रधान राजा वडिंग की धर्मपत्नि अमृता वडिंग व बीजेपी (BJP) के मनप्रीत बादल से बड़ी लीड हासिल किए हुए है। इसी प्रकार डेरा बाबा नानक से आप के गुरदीप रंधावा कांग्रेस के एमपी सुखजिंदर रंधावा की धर्मपत्नि से लीड हासिल करके मात देते हुए दिख रहे है। बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों आगे चल रहे हैं।

Pic Social Media