Noida की इस सोसायटी से 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। नोएडा पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक फ्लैट से चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech-1 को प्राधिकरण ने क्यों भेजा नोटिस..देखिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बाहुबली राजा भैया-भानवी की तलाक की वजह महिला पत्रकार!

गिरफ्तार किए गए आरोपी ऐप के जरिये इस काम को अंजाम देते थे। उनके कब्जे से नौ देशों की लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा, दो चार पहिया वाहन और भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए।

डीसीपी हरीश चंदर ने जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी गौरव गुप्ता, गाजियाबाद के विजयनगर निवासी नितिन कुमार, राजस्थान निवासी अजीत सिंह और दिनेश गर्ग के रूप में हुई। इस गिरोह का सरगना गौरव गुप्ता है। आरोपी लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप, बुलेट 24 टीवी ऐप और क्रिक लाइन ऐप आदि डाउनलोड कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते थे।

आरोपियों द्वारा मोबाइल और लैपटॉप पर ऐप चालू कर दिया जाता था। स्क्रीन पर मैच का भाव दिखाई देता था, जो घटता और बढ़ता रहता था। भाव को देखकर कॉम्पैक्ट ब्रीफकेश के माध्यम से स्पीकर पर ग्राहकों को भाव बोला और सुनाया जाता था। जूम कॉल और मीटिंग के माध्यम से ग्राहकों भाव दिया जाता है। यह जूम मीटिंग लगातार चलती थी। जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुड़ते थे। जीतने से पहले ही उन्हें डिस्कनैक्ट कर दिया जाता था।

लैपटॉप के जरिए देते थे काम को अंजाम
लैपटॉप पर ग्राहकों का हिसाब चढ़ाया जाता था और एक दूसरे लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता था। एक अन्य लैपटॉप पर बैट देखी जाती थी और मोबाइल पर ग्राहकों की बैट रिकॉर्ड की जाती थी। इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड का प्रयोग किया जाता था। आरोपी मैच समाप्त होने के बाद हार और जीत का हिसाब जेएमडी नामक लैपटॉप अकाउंट में फीड कर लेते थे।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सरगना गौरव बैट चेक करता था और ग्राहकों से उनकी बैट मिलाने का कार्य करता था। दिनेश लैपटॉप पर ग्राहकों का हिसाब बताने का कार्य करता था। अजीत ग्राहकों को भाव देने और उनकी बैट लिखने तथा जूम मीटिंग में ग्राहकों से संपर्क करने का कार्य करता था। नितिन सट्टा कारोबार में सारा सामान उपलब्ध कराता था और ग्राहकों से पैसे लाने का कार्य करता था।
Read Noida,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi