3000 करोड़ की ED द्वारा ज़ब्त संपत्ति ग़रीबों को लौटाएँगे PM मोदी..जल्द बनेगा नया क़ानून

Spread the love

PM Modi: ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों को लेकर अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार अब बंगाल में ED द्वारा जब्त की गई लगभग 3,000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों और राशियों को गरीबों को लौटाने की तैयारी हो रही है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बंगाल (Bengal) के नदिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी कृष्णानगर (Krishnanagar) राजघराने की राजमाता अमृता राय से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दी। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस संबंध में कानूनी रास्ते खोजने की भी बात कही।

ये भी पढ़ेंः UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का डंका, बीजेपी के अकेले CM जो 3 राज्यों में बने हैं स्टार प्रचारक

Pic Social media

राजमाता के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने महुआ मोइत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ED ने गरीबों से लूटी गई लगभग 3,000 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है, इस संपत्ति को गरीबों को वापस लौटाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए कानूनी सलाह लिए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह उन कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं, जो ये सुनिश्चित कर सके कि बंगाल में शिक्षकों, क्लर्क की नौकरी आदि के लिए रिश्वत के तौर पर जिन गरीबों का पैसा लूटा गया है, वो उन भ्रष्टाचारियों की जब्त संपत्तियों के जरिए उन तक वापस पहुंच जाए।

बनाना होगा नया कानून

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भरोसा दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही इसे वापस लौटाने के लिए जो भी नियम या कानून बनाना होगा, वह सब होगा। पीएम ने बीजेपी प्रत्याशी से यह बात सभी लोगों को बताने के लिए भी कहा। पीएम मोदी (PM Modi) ने राजमाता अमृता राय (Amrita Rai) से करीब आठ मिनट की बातचीत में उनके चुनाव प्रचार की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि बंगाल में इस बार परिवर्तन के लिए मतदान होगा।

आपको बता दें कि पीएम ने बशीरहाट सीट (Basirhat seat) से उम्मीदवार बनाई गईं संदेशखाली कांड की पीडि़ता रेखा पात्र से भी बात की थी। अमृता राय ने प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पीएम को धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने राजमाता से कहा कि आप महाराजा कृष्णरायचंद जी की विरासत को आगे ले जा रही हैं। इसपर अमृता ने कहा कि मैं एक बात साझा करना चाहती हूं।

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को दिल्ली की फिक्र..सुनीता केजरीवाल बोलीं 28 को कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा

Pic Social media

तृणमूल वाले हमें गद्दार समझते हैं-अमृता राय

अमृता राय ने कहा कि हम महाराजा कृष्णरायचंद जी के परिवार से हैं। लेकिन, इसका तृणमूल के लोग विरोध कर रहे हैं। कहते हैं कि ये (महाराजा) ब्रिटिश के साथ थे। हम लोगों को गद्दार समझते हैं। हमने लोगों की भलाई के लिए जमीन दान में दी और दूसरे काम किए, वो नहीं बोल रहे हैं। हमारा कहना है कि महाराजा इतना नहीं करते तो हमारा सनातन धर्म खत्म हो जाता। आज हमारी भाषा भी बदल गई होती। हमारी वेशभूषा दूसरी होती। इसपर मोदी ने कहा कि बचपन में जब हम लोगों को पढ़ाया जाता था, तब कृष्णरायचंद जी के विकास का काम, समाज सुधार का काम, बंगाल के विकास का काम, यहां का माडल ये सब सुनने को मिलता था।

तनाव लेने की नहीं है जरूरत-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि ये तृणमूल और अन्य विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग हैं। अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं। बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ये लोग अपने वर्तमान पाप छिपाने के लिए ऐसी चीजें ढूंढते रहते हैं, लेकिन जब भगवान राम की बात आती है तो वो कहते हैं कि सबूत कहां है। लेकिन जब कृष्णरायचंद की बात आती है तो तुरंत निकालते हैं। ये इनका दोगलापन है। आपको मन में इसका तनाव नहीं लेने की जरूरत है।