कृप्या ध्यान दें..नोएडा से गाज़ियाबाद तक पानी की किल्लत होने वाली है!

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: त्यौहारों का मौसम एक बार फिर से आ गया है। अक्टूबर के ही महीने में कई त्यौहार हैं तो नवंबर में दिवाली (Diwali) है। और इसी के साथ आ गया है गंगाजल बंद करने का फरमान। हर साल नहर की सफाई को लेकर गंगाजल प्लांट (Gangajal Plant) बंद किया जाता है। इस बार भी 24 अक्टूबर की रात से लेकर 14 नवंबर तक बंद रहेगा। ऐसे में सभी त्योहार बगैर गंगाजल के मनाने होंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida: सिर्फ 1 रुपये में Computer की शिक्षा..

ये भी पढ़ेंः Noida: पकड़ में आया फ्लिपकार्ट का टीम लीडर..कैश और माल पर हाथ साफ

प्लांट के इंचार्ज उन्मेश शुक्ला ने बताया कि एक बार गंगाजल प्लांट में पानी बंद होने के बाद केवल दो समय का ही पानी बच जाता है। ऐसे में 25 अक्‍टूबर की रात से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। नोएडा, इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद, बृज विहार और सिद्धार्थ विहार जैसे इलाकों में गंगाजल की सप्लाई की जाती है।

हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में गंगाजल प्लांट की तरफ से जीडीए और नगर निगम (Municipal council) को अधिकारिक रूप से प्लांट बंद होने की सूचना नहीं जारी की गई है। जीडीए ने इस साल तीन अतिरिक्त ट्यूबवेल लगा दिए हैं। जिसमें दो ट्यूबवेल काम करना शुरू भी कर दिए हैं। ऐसे में जीडीए अधिकारियों ने पूर्व में ही पहले दावा किया था कि इस बार पानी की किल्लत नहीं होगी। लेकिन शक्ति खंड और न्याय खंड में जर्जर पाइपलाइन लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही इंदिरापुरम में मोटर खराब होने और पाइपलाइन टूटने से तीन दिन तक लगातार पानी की किल्लत हुई है।
छठ में नहीं आएगी समस्या
इस साल 17 नवंबर से छठ पर्व शुरू हो रहा है। 17 नवंबर को नहाय खाय है। 18 नवंबर को खरना और 19 नवंबर को संध्या अर्घ है। 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो जाएगा। राहत की बात है कि गंगाजल की सप्लाई छठ पर्व से तीन दिन पहले ही शुरू करने का दावा किया जा रहा है। गाजियाबाद में पूर्वांचल के लोगों की एक भीड़ रहती है ऐसे में हिंडन नदी में पानी होने से छठ पर्व में भी दिक्कत नहीं आएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi