Noida से ग़ायब हो गई पर्शियन बिल्ली..खोजने वाले को 1 लाख का ईनाम

Spread the love

Noida News: नोएडा से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-62 स्थित आपर्टमेंट से 14 दिनों पहले करीब डेढ़ वर्ष की पालतु बिल्ली खो गई है। जिसको खोजने पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। बिल्ली के मालिक ने सेक्टर-62 के टॉट मॉल समेत आसपास के इलाकों में बकायादा पोस्टर लगाया है और पंफलेट बांटकर पर्शियन नस्ल की बिल्ली (Persian cat) को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पूरे इलाके में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। पोस्टर पर नंबर देकर संपर्क करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में राम आ रहे हैं..खूबसूरत गीत..बेजोड़ गायकी

Pic Social media

रविवार देर शाम पोस्टर पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी ली गई। फोन पर सेक्टर-62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट निवासी अजय कुमार ने जानकारी दी कि करीब डेढ़ वर्ष की उनकी बिल्ली का नाम चीकू हैं। खास दोस्त ने उन्हें उपहार में अदरक की तरह हल्के भूरे और सफेद रंग की चीकू बिल्ली दी है।

पर्शियन नस्ल की बिल्ली आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव की होती हैं। वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी, जिसे पति-पत्नी दोनों खूब प्यार करते थे। उन्होंने सेक्टर-62 में अपने सोसाइटी के आसपास उसकी काफी खोजबीन की। पता नहीं चलने पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप में साझा की। इसके बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस में भी गुमशुदगी की शिकायत दी है।

अभी तक उन्हें चीकू की कोई खबर नहीं मिल सकी है। उन्होंने सेक्टर-62 में कई स्थानों पर चीकू बिल्ली की तस्वीर के साथ अपना मोबाइल नंबर लिखे इश्तेदार को चस्पा किया, ताकि चीकू उन्हें दोबारा मिल जाए।