water crisis in greater noida west

ग्रेटर नोएडा वेस्ट..गौर सिटी समेत इन सोसायटी में पानी के लिए तरसते लोग!

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। पानी की सबसे ज्यादा समस्या कासा वुड स्टॉक, वाइट ऑर्किड और प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी में है, जहां ग्रेनो प्राधिकरण ने अब तक पानी का कनेक्शन तक नहीं दिया है। ऐसे में हजारों परिवारों के लिए बोरवेल से सप्लाई घरों में हो रही थी. लेकिन हाल ही में ग्राउंड वॉटर लेवल नीचे जाने से लोगों को पैसे खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सस्ते घर का सपना होगा पूरा..ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 8000 फ्लैट

pic-social media

वाइट ऑर्किड में मंगवाए जा रहे रोजाना 4 टैंकर वाइट ऑर्किड सोसायटी में पानी का कनेक्शन न होने से वोरवेल का पानी इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन वॉटर लेवल नीचे जाने से समस्या बढ़ गई है। 10 दिनों से एओए टैंकर मंगवाकर सप्लाई करा रही है। टैंकर आते ही लोगों की लाइनें लग जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida से फरीदाबाद..10 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने के लिए तैयार रहें

मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी में चार हजार लोग रहते हैं। कई वार मांग के वाद भी प्राधिकरण ने अव तक वॉटर कनेक्शन नहीं दिया है। पानी की समस्या 10 दिनों से अधिक बढ़ गई है। रोजाना 4-4 टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। फिर भी पानी कम पड़ रहा है। ऊपर से इसका खर्च भी लोगों पर ही पड़ रहा है। लोगों ने कई वार समस्या के निदान के लिए एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को पत्र लिखे हैं, लेकिन अब तक कोइ हल नहीं निकाला गयाहै। रात में ही कासा वुड में खत्म हो गया पानी कासा वुड स्टॉक सोसायटी में भी प्राधिकरण की ओर से पानी का कनेक्शन नहीं किया गया है। रविवार देर रात से ही लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया। किसी तरह लोगों ने रात गुजारी। लेकिन सुबह होते ही पानी के लिए टैंकर मंगवाना पड़ा। कई वार फोन के वाद प्राधिकरण की ओर से सोसायटी में टैंकर भेजे गए।

वहीं गौर एश्वर्यम सोसायटी में 1200 से अधिक परिवार रह रहे है, लेकिन ग्रेनो प्राधिकरण ने पानी का कनेक्शन नहीं दिया है। परिसर में लगे हुए दो वोरवेल के जरिए फ्लैट में पानी की सप्लाई की जा रही हैजाए। लाइन डल गई, लेकिन कनेक्शन नहीं किया

प्रिस्टिन एवेन्यू सोसायटी में परिसर में 438 फ्लैट है, जिसमें दो हजार लोग रहते हैं। कुछ समय पहले ही पानी की पाइपलाइन डाली गई, लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया है। जिसको वजह से आए दिन समस्या होती है। कई बार मेटिनेस टीम की तरफ से बैठक में पानी के लिए जारी किए गए बिल को भरने के लिए डिमांड की जा रही है। ऐसे में जब सप्लाई नहीं आ रही है, तो बिल क्यों दिया जाए।

डेल्टा-एक, दो और तीन में भी रही पानी की समस्या

ग्रेनो के सेक्टर डेल्टा एक, डेल्टा दो और डेल्य तीन में सोमवार को पीने के पानी की सप्लाई सुबह को बाधित रही। डेल्टा एक के आरडब्ल्यूए महासचिव ऋषि पाल भाटी ने बताया कि सेक्टर ईटा में बने ग्रेनो प्राधिकरण के यूजीआर की मोटर खराब होने से पानी नहीं आया।

गौड़ सिटी-2 की कई सोसायटियों में प्रबंधन ने कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया है। सोसायटियों में लगे बोरवेल में समस्या आने से पानी की सप्लाई बाधित हुई होगी। डिमांड करने पर टैंकर भेजे जा रहे हैं। दो सोसायटियों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया में है।