पर्थला फ्लाईओवर के सामने नोएडा होम्स-121 से बड़ी ख़बर

Spread the love

नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर के सामने बने होम्स 121 सोसायटी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। निर्माणाधीन पर्थला फ्लाईओवर के चारों ओर रोजाना शाम को लगने वाले जाम से होम्स 121 सोसायटी के करीब 5000 लोग बंधक बन जाते हैं। साथ ही एफएनजी रोड की ओर और गढ़ी गांव की तरफ के गेट भी पूरी तरह ब्लॉक रहते हैं। तीनों ओर के गेट बंद होने से होम्स 121 सोसायटी से बाहर निकलना संभव नहीं होता है।

नोएडा के होम्स 121 सोसायटी में 1732 फ्लैट हैं, जिनमें करीब 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं। पर्थला फ्लाईओवर बनने के समय ही होम्स 121 की तरफ की सर्विस रोड को केवल सोसायटी के लोगों के लिए खोला गया था और पर्थला गोल चक्कर की तरफ इस रोड को बंद कर दिया गया था।

इस रास्ते से लोग सोसायटी के लिए रॉन्ग साइड लेकर शनि मंदिर कट से सेक्टर 71 जाने के लिए सर्विस रोड पर आते थे। बाकी का मुख्य ट्रैफिक डायवर्जन के हिसाब से सेक्टर 71 से गढ़ी चौखंडी गांव से बहलोलपुर, गौर सिटी और फेस 2 की तरफ जाते थे, लेकिन अब लोग 500 मीटर का चक्कर बचाने के लिए गढ़ी गांव से पहले ही शनि मंदिर वाले कट से गोल चक्कर चले जाते हैं। इससे पर्थला गोल चक्कर पर नियमित रूप से ट्रैफिक फंसता है। साथ ही मेन ट्रैफिक का आधा ट्रैफिक गढ़ी चौखंडी गांव से होकर निकलता है। जाम से सोसायटी का गढ़ी चौखंडी गांव और एफएनजी की तरफ वाले दोनों गेट पूरी तरह से ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में सोसायटी से बाहर नहीं निकल पाते हैं।

read:-parthala gol chakkar,, gadhi chowkhandi, fng, noida 121 homes, parthala flyover, greaternoida west