बच्चे का ध्यान रखने की बात कहकर पैरेंट्स ने कर ली सुसाइड
नोएडा एक्सटेंशन के सुपरटेक ऑक्सफोर्ड स्क्वायर(Supertech Oxford Square) से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव को कुछ दिनों पहले कैंसर का पता चला। डॉक्टरों ने राजीव का कैंसर लास्ट स्टेज में होने की बात कही। जिससे पति-पत्नी को गहरा सदमा लगा। और उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान ली। दोनों की करीब 3 साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने बच्चे का ध्यान रखने की बात कही।
ये भी पढ़ें– 20 रुपए की सिगरेट से 30 लाख का फ्लैट स्वाहा
दंपति की सुसाइड के बाद पूरा परिवार सदमे में है। एक साल के मासूम को क्या पता कि उसकी जिंदगी संवरने से पहले ही उजड़ गई। पुलिस के मुताबिक यूपी के रहने वाले 31 साल के राजीव को कुछ दिन पहले राजीव के गले में खराश हुई थी। कई दिनों तक दिक्कत होने पर उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई। इसके तहत उनके कई टेस्ट भी किए गए।
रिपोर्ट में पता चला कि राजीव को कैंसर है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज पर है। इससे दोनों पति-पत्नी डिप्रेशन में आ गए। इसके बाद दोनों ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Read- Engineer Suicide, supertech, khabrimedia, Latest news greater noida west