Gaur City-2 की इस सोसायटी में हड़कंप..लिफ्ट में बुजुर्ग-बच्ची 20 मिनट तक फंसे

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 की इस सोसायटी में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि रक्षा अडेला सोसायटी (Raksha Adela Society) में बुधवार की देर रात को हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) में करीब 20 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही। इसका एक वीडियो भी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेः डायरिया से Ace City में हड़कंप..यथार्थ हॉस्पिटल ने लगाया कैंप

सोसायटी के एओए पदाधिकारी नागेंद्र कुमार (Nagendra Kumar) ने बताया कि बुधवार की रात को टावर-K में एक लिफ्ट अटक गई थी। दरअसल, अगर सोसायटी में बिजली कट (Power Cut) हो जाती है तो बेकअप की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से अचानक लिफ्ट फंस जाती है। ऐसे में जनहानि का खतरा बढ़ जाता है। इसकी शिकायत काफी बार बिल्डर से की गई, लेकिन वह कोई ध्यान नहीं देता और हर्जाना निवासियों को चुकाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात को लिफ्ट (Lift) में करीब 20 मिनट तक एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 6 वर्षीय बच्ची फंसी रही। इस घटना के बाद निवासियों में काफी ग़ुस्सा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: बिल्डर ने बाँटे बंपर ईनाम..रेजिडेंट्स हैरान

बता दें कि रक्षा अडेला सोसायटी (Raksha Adela Society) में पिछले दिनों से पानी की समस्या थी। पानी की सप्लाई अभी तक ठीक नहीं हुई है। रक्षा अडेला हाउसिंग सोसायटी में लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सोसायटी में 14 टावर हैं, जिनमें करीब 9 सौ परिवार रहते हैं।