Pakistan gave 'Jackal's threat' to BCCI and asked for proof of this from Jai Shah

पाकिस्तान ने BCCI को दी ‘गीदड़ भभकी’ जय शाह से मांग ली इस बात के सबूत

Spread the love

पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गए है। एक तरफ जहां बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कुछ दिन पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई (BCCI) को गीदड़ भभकी दे डाली है।

ये भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-गिल बने जीत के हीरो

Pic Social Media

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के किसी भी विचार को खारिज करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पूरी तरह से अपने क्षेत्र में आयोजित करने पर कड़ा रुख अपनाया है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी (PCB) में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पर कायम है और 19-22 जुलाई तक कोलंबो में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान किसी भी हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव का विरोध करेगा। पीसीबी का यह अटल रुख भारतीय मीडिया रिपोर्टों के जवाब में आया है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले साल फरवरी और मार्च के बीच होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने में अनिच्छुक है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

यहीं नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) चाहता है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) इस बात का लिखित में सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पाकिस्तान को हरा ‘लीजेंड’ की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रायडू और युसुफ ने खेली आतिशी पारी

बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने का अनुरोध करने का संकेत दिया है, जिससे भारत अपने मैच तटस्थ देश में खेल सके। एशिया कप 2023 में बीसीसीआई के पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के कारण हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया था। हालांकि इससे टूर्नामेंट को आगे बढ़ने की अनुमति मिल गई, लेकिन इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की मेजबानी का अधिकार खोना पड़ा। इस नतीजे ने पीसीबी को यह सुनिश्चित करने के लिए और भी अधिक दृढ़ बना दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से पाकिस्तानी धरती पर आयोजित की जाए।