भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले PAK को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Spread the love

IND vs PAK: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे है टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले पर जहां एक तरफ पूरी दुनियां की नज़र है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को इसे बड़े मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है और टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने प्राइज मनी में किया करोड़ो का इजाफा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

पाकिस्तान की टीम भारत, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में मौजूद हैं। पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत सह-मेजबान अमेरिका के खिलाफ करनी है। लेकिन अभियान के शुरुआत में ही पाक टीम के बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम चोट की वजह से बाहर हो गए है।

छह जून को डलास में होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि वसीम चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर रहेंगे। टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। इससे टीम को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, बाबर ने उम्मीद जताई कि वसीम जल्द ही अगले मैचों के लिए फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इमाद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान को अपना पहला विश्व कप मैच 6 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ खेलना है। अमेरिकी टीम ने अपने पहले टी20 विश्व कप मुकाबले में कनाडा को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

पीसीबी (PCB) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इमाद वसीम ने संन्यास पर यू-टर्न लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा की थी। साथ ही टी20 विश्व कप में चयन के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। वसीम ने पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

इमान 2021 में हुए टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा था और उन्होंने उस समय छह विकेट लिए थे। इमाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं की नजर में चढ़ गए थे। इमाद ने पीएसएल के फाइनल में पांच विकेट लिए थे और इस्लामाबाद यूनाइटेड को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।